राजपूत की पहचान संघर्ष के होती है. चाहे युद्ध का मैदान हो या फिर खेल का मैदान राजपूतों ने अपने साहस और संघर्ष के बल अपनी पहचान बनाई है. आज हम 5 ऐसे राजपूत खिलाड़ियों के बारे में जिन्होने अंतर्राष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान बनाई है.
1- महेंद्र सिंह धोनी
इस नाम को कौन नहीं जानता. दुनिया में शायद ही कोई ऐसा क्रिकेटप्रेमी हो जो धोनी के खेल से प्रभावित न हुआ हो. धोनी क्रिकेट की तीन सबसे बड़े टूर्नामेंट जीतने वाले कप्तान हैं. बिहार के रांची (अब झारखंड) में जन्मे धोनी राजपूत परिवार से ताल्लुक रखते हैं.
2- चेतन चौहान
क्रिकेट की दुनिया में तो चेतन चौहान का जलवा रहा ही साथ राजनिति में भी उन्होने काफी नाम कमाया. वह 1983 विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं. बरेली में जन्मे चेतन चौहान का पिछले साल निधन हो गया था.
3- रविंद्र जडेजा
सदाबहार ऑलरांउडर रविन्द्र जडेजा हांलही में आईपीएल के एक मैच में एख ओवर में 37 रन बटोरकर काफी सुर्खियों में आए. वह पिछले एक दशक से टीम इंडिया का हिस्सा हैं. गुजरात में जन्में जडेजा एक मध्यवर्गीय राजपूत परिवार से आते हैं.
4- कुमार श्री रणजीत सिन्हाजी
1872 में वेस्टर्न प्रोविंस में जन्में कुमार श्री रणजीत सिन्हाजी 1896 से 1902 तक क्रिकेट खेले. उन्होने 1896 में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेब्यू किया. वह 15 टेस्ट खेले. शाही राजपूत घराने से ताल्लुक रखने वाले रणजीत का 1933 में जमनानगर पैलेस में निघन हो गया.
5- आमिर खान
मुक्केबाज आमिर इकबाल खान को कौन नहीं जानता. दुनियाभर में कई बड़ी प्रतियोगिता जीत चुके आमिर खान का जन्म मैनचेस्टर में एक मुस्लिम पंजाबी राजपूत परिवार में हुआ. उनके एक भाई और दो बहन हारून, हैरी भी मुक्केबाज हैं. इंग्लिश क्रिकेटर साजिद महमूद उनके रिश्तेदार हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement