भारतीय टीम (Indian Team) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को चौथे टी20 मुकाबले में 82 रनों से शिकस्त दी| इंडिया ने अफ्रीका को बड़े अंतर से हराते हुए पांच मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी हासिल कर ली है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 20 ओवर में 169 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए दक्षिण अफ़्रीकी टीम 87 रन बनाकर आउट हो गई।
टीम इंडिया की शुरुआत रही बेहद खराब
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया की खराब शुरुआत रही। ऋतुराज गायकवाड़ महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद श्रेयस अय्यर 4 और श्रेयस अय्यर 27 रन बनाकर आउट हो गए। ऋषभ पन्त हर बार की तरह इस बार भी संघर्ष करते हुए दिखे। वह 23 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हो गए।
हार्दिक पांड्या-दिनेश कार्तिक की तूफानी पारियां
81 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम के लिए हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक ने तेज अर्धशतकीय भागीदारी की। पांड्या 31 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाकर गए। दिनेश कार्तिक ने भी तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 26 गेंद में फिफ्टी पूरी कर दी।
इसके बाद दिनेश कार्तिक 27 गेंद में 55 रन बनाकर आउट हो गए। अक्षर पटेल 4 गेंद में 8 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट पर 169 रन तक पहुंचा। दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अर्जित किये।
जवाब में खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए। वह 8 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद ड्वेन प्रिटोरियस बिना खाता खोले चलते बने। कुछ देर में डी कॉक भी 14 रन बनाकर चलते बने। इस तरह दक्षिण अफ़्रीकी टीम के विकेट लगातार गिरते गए।
डेविड मिलर 9 और क्लासेन 8 रन बनाकार आउट हो गए। वैन डर डुसेन से उम्मीदें थी लेकिन वह भी 20 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। इस तरह दक्षिण अफ़्रीकी टीम का विकेट पतन जारी रहा और अंततः 17वें ओवर में मेहमान टीम 87 रन पर सिमट गई।
आवेश खान ने एक ओवर में तीन विकेट लेकर बदल दिया मैच
भारत के लिए आवेश खान ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। चहल ने 2 विकेट हासिल किये। आवेश खान अगली चार गेंदों के भीतर दो, पांच गेंदों के भीतर तीन विकेट चटकाए| पारी का 14वां ओवर उनके लिए मानो वरदान बनकर आया| आपको बता दें यह अफ्रीका का भारत के विरुद्ध सबसे न्यूनतम स्कोर है|