VIDEO: एरॉन फिंच ने 10 छक्के लगाकर मचाई तबाही, 26 गेदों पर तूफानी शतक ठोक रचा इतिहास - The Focus Hindi

VIDEO: एरॉन फिंच ने 10 छक्के लगाकर मचाई तबाही, 26 गेदों पर तूफानी शतक ठोक रचा इतिहास

30 seconds सेकंड में वीडियो अपने आप प्ले हो जाएगी , PLEASE इंतजार करें

टी20 क्रिकेट की बात हो तो जो नाम जेहन में सबसे पहले आता है वो है य़ूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल का. लेकिन क्या जानते हैं टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर किस बल्लेबाज ने बनाया है.

Advertisement

बहुत कम लोग ही ये जानते होंगे कि टी20 में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड क्रिस गेल नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के धुरंधऱ बल्लेबाज एरॉन फिंच के नाम है. फिंच ने 2018 में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ 76 गेंदों पर 172 रन बनाए थे. इसमें से 124 रन तो चौकों और छक्‍कों की मदद से सिर्फ 26 गेंदों पर ही जड़ दिए थे.

ये मैच 3 जुलाई 2018 को हरारे में खेला गया था. ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले बल्‍लेबाजी की और कप्‍तान एरॉन फिंच के साथ डी आर्सी शॉर्ट ओपनिंग करने उतरे. फिंच ने आते ही तहलका मचाना शुरू किया और जब 76 गेंद खेलने के बाद हिटविकेट होकर पवेलियन लौटे तब तक 16 चौकों और 10 छक्‍कों की मदद से 172 रन बना चुके थे.

शॉर्ट ने 42 गेंदों की पारी में 46 रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 19.2 ओवर में 223 रन जोड़े. जिम्‍बाब्‍वे के लिए सात गेंदबाजों ने बॉलिंग की जिसमें से रेयान बरी 2 ओवर में 30 रन देकर इकोनॉमी रेट के हिसाब से सबसे महंगे साबित हुए.

जवाब में जिम्‍बाब्‍वे की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 129 रन ही बना सकी और 100 रन से ये मुकाबला गंवा बैठी. अंतरराष्‍ट्रीयटी20 क्रिकेट में फिंच के बाद दूसरा सर्वाधिक स्‍कोर अफगानिस्‍तान के बल्‍लेबाज हजरतुल्‍लाह जजाई के नाम है जिन्‍होंने साल 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 62 गेंदों पर नाबाद 162 रन की पारी खेली थी.

तीसरे नंबर पर फिर से फिंच ही हैं जिन्‍होंने 2013 में इंग्‍लैंड के खिलाफ 63 गेंदों पर 156 रन बनाए. वैसे टी20 क्रिकेट की बात करें तो सबसे बड़ा स्‍कोर क्रिस गेल के नाम दर्ज है जिन्‍होंने इंडियन प्रीमियर लीग के एक सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से 175 रनों की असाधारण पारी खेली थी.

Advertisement

Leave a Comment