VIDEO: इस भारतीय बल्लेबाज ने बनाया अनूठा रिकॉर्ड, मात्र 21 गेंदो पर शतक लगाकर रचा इतिहास, जड़े 18 छक्के-चौके – The Focus Hindi

VIDEO: इस भारतीय बल्लेबाज ने बनाया अनूठा रिकॉर्ड, मात्र 21 गेंदो पर शतक लगाकर रचा इतिहास, जड़े 18 छक्के-चौके

फटाफट क्रिकेट के दौर में बल्लेबाजों द्वारा वि,स्फोटक पारीयां खेलना अब आम बात हो गई है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट हो चाहे घरेलू क्रिकेट बल्लेबाजों द्वारा आए दिन पुराने रिकॉर्ड तोड़कर नये कीर्तिमान स्थापित किए जा रहे हैं. आईपीएल के आगमन के बाद से भारत में घरेलू क्रिकेट में कई ऐसे बल्लेबाज देखने को मिले हैं जिन्होने आ,क्र’मक बल्लेबाजी के जरिये अपनी ओर ध्यान आकर्षित किया है.Usman Patel Batting in Pusegaon Premier League 2016 - YouTube
महाराष्ट्र में खेले गए पाटिल क्रिकेट टूर्नामेंट में रायगढ़ के टा’इग’र के नाम से मशहूर उस्मान पटेल तूफानी पारी खेलते हुए 21 गेंदो पर शतक ठो’क दिया. जिसके साथ ही उन्होने इस टूर्नामेंट में अपने सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.Usman Patel | Power hitting!!! in Ratnagiri Champions Trophy 2020 - YouTube
उस्मान पटेल ने आ’क्र’म’क अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 12 छक्के और 6 चौके लगाए. उन्होने आउट होने से पहले 24 गेंदो पर 104 रन बनाए. उस्मान पटेल ने 4,6,6,4,6,6,1,4,6,6,6,6,4,6,4,6,6,4,6,2,2,2,1,W के साथ मात्र 21 गेंदो पर शतक पूरा किया.

इससे पहले उस्मान पटेल ने पुणे में खेले क्रिकेट सीरीज एएससी ट्रॉफी के एक मैच में 24 गेंदो पर शतक लगाया था. इस मैच मे उन्होने 34 गेदों पर 131 रन की ध’मा’के’दार पारी खेली थी. उनकी इस तूफानी पारी बदौलत महाराना मंचार की टीम ने 156 रन के लक्ष्य को केवल 8 ओवर में ही प्राप्त कर लिया.

Leave a Comment