इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में एक 16 साल के बल्लेबाज ने ऐसा कमाल कर दिया है जो पिछले 131 साल में नहीं हुआ.
इस क्रिकेटर ने यह कारनामा 4 जून को यॉर्कशर और ससेक्स के मैच के दौरान किया. मजेदार बात यह है कि 24 घंटे तक पहले तक इस खिलाड़ी ने एक भी फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेला था. और फिर डेब्यू मैच में ही सीधा इतिहास रचने के साथ करियर शुरू किया.
ससेक्स की ओर से खेल 16 साल के दानियाल इब्राहिम (Danial Ibrahim) ने यॉर्कशर के खिलाफ 55 रन की पारी खेली. इसके साथ ही वे काउंटी चैंपियनशिप में फिफ्टी लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए.
इस टूर्नामेंट के 131 साल के इतिहास में दानियाल इब्राहिम जितनी उम्र में कोई बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया है. दानियाल इब्राहिम ससेक्स की ओर से डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे नौजवान बल्लेबाज हैं. दानियाल के फिफ्टी तक पहुंचने के दौरान भी दिलचस्प वाकया हुआ.
दरअसल उनके एक शॉट पर यॉर्कशर के डॉम बेस ने थ्रो फेंका लेकिन कोई फील्डर उसे रोक नहीं पाया और इस तरह एक्स्ट्रा रन मिल गए. इस तरह दानियाल इब्राहिम का पचासा हो गया और इतिहास बन गया.
Sixteen years old… 😳
A dream debut so far for teenager Dan Ibrahim! His maiden first-class fifty came off 114 balls with seven fours. 👏 pic.twitter.com/6hXnVn7l93
— Sussex Cricket (@SussexCCC) June 4, 2021
दानियाल अभी स्कूल में पढ़ते हैं और उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि इस बार वे ससेक्स की ओर से फर्स्ट क्लास डेब्यू करने जा रहे हैं.
उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइंफो को बताया कि जब उन्हें बताया गया कि वे डेब्यू करने वाले हैं तो वे हैरान रह गए. डेब्यू मैच में फिफ्टी लगाकर इतिहास रचने के बाद दानियाल इब्राहिम ने गेंद से भी जादू बिखेरा. उन्होंने यॉर्कशर के टॉम कोहलर-केडमोर को एलबीडब्ल्यू किया.