भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पिछले कुछ साल में अपने प्रदर्शन से खूब नाम कमाया है। वो टीम इंडिया के लिए विदेशी धरती पर जीत हासिल करने में अहम योगदान देते रहे हैं। मोहम्मद शमी के परिवार में अब उनका भाई भी क्रिकेट के मैदान पर अपने जलवे दिखा रहा है।
शमी के भाई मोहम्मद कैफ का पिछले साल बंगाल की अंडर-23 टीम में चयन हुआ था। सीके नायडू ट्रॉफी में एक मैच में बड़ौदा और बंगाल के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में मोहम्मद कैफ ने पहली पारी में 51 रन देकर 5 विकेट लिए।
इसके बाद दूसरी पारी में भी उनका बेहतरीन प्रदर्शन जारी रहा, और उन्होंने 39 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इस तरह कैफ ने मैच में 9 विकेट हासिल किए। अपने भाई के प्रदर्शन पर मोहम्मद शमी ने भी ख़ुशी जताई और इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की।
अगर कैफ का प्रदर्शन इसी तरह रहा तो उन्हें आगे भी टीम में लगातार मौके मिलने की उम्मीद है। हालांकि इस मैच में मोहम्मद कैफ के गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम को 9 रन के करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा।