साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में दूसरा मैच जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
इसी के साथ उसने 3 मैचों की T20 सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है. साउथ अफ्रीका ने पहले T20 में 33 रन से जीत दर्ज की थी. जबकि दूसरे T20 को उसने 42 रन से जीता. अफ्रीकी टीम की इन दोनों ही जीत में T20 के वर्ल्ड नंबर वन गेंदबाज तबरेज शम्सी की अहम भूमिका रही.
वैसे मिलर का किलर अंदाज दूसरे T20 में साउथ अफ्रीका की जीत की सबसे बड़ी वजह बना. काबले में पहले बल्लेबाजी भी साउथ अफ्रीका ने ही की और उसने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 159 रन बनाए. डेविड मिलर ने साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 75 रन बनाए.
ये रन उन्होंने 170.45 की स्ट्राइक रेट से 44 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्के की बदौलत बनाए. ये T20 इंटरनेशनल में डेविड मिलर का चौथा अर्धशतक है. मिलर के अलावा दूसरे सर्वाधिक स्कोर वियान मुल्डर रहे, जिन्होंने 36 रन की पारी खेली.
इससे पहले साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही थी और 40 रन के अंदर उसके 4 विकेट गिर चुके थे. बहरहाल, मेजबान आयरलैंड के सामने अब 160 रन बनाने का लक्ष्य था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए न तो उसका आगाज अच्छा रहा और न ही अंजाम.
नतीजा ये हुआ कि पूरी टीम 117 रन पर 19.3 ओवरों में ही सिमट गई और मुकाबला गंवा बैठी. साउथ अफ्रीका की ओर से एक बार फिर से तबरेज शम्सी सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए. दूसरे T20 में जीत का हीरो डेविड मिलर को चुना गया.
1- डेविड मिलर ने टी 20 क्रिकेट में इस वर्ष सबसे ज्यादा चक्के लगाने के मामले में भारत के कोहली (09 छक्के) और क्रिस गेक (14 छक्के) को पीछे छोड़ा.
2- मिलर ने अंतर्राष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में भारत के युवराज सिंह (74 छक्के) और शाहिद अफरीदी (73 छक्के) को पीछे छोड़ा.
📝 MATCH REPORT
Ireland make early in-roads, but a David Miller-led fight back by South Africa enough for victory in 2nd #DafaNews Cup T20I series.
➡️ https://t.co/mi6PqQySr3#BackingGreen ☘️🏏 @CoinDCX pic.twitter.com/jhgKlrtc7P
— Cricket Ireland (@cricketireland) July 22, 2021
मिलर के अब टी 20 क्रिकेट में 75 छक्के हो गये हैं और वह टी 20 में अफ्रीका की तरफ से सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं.