VIDEO:क्या नो बॉल पर आउट हुए रिंकू सिंह? अंपायर पर फूटा KKR फैंस का गुस्सा, VIDEO देखकर आप खुद बताइए - The Focus Hindi

VIDEO:क्या नो बॉल पर आउट हुए रिंकू सिंह? अंपायर पर फूटा KKR फैंस का गुस्सा, VIDEO देखकर आप खुद बताइए

30 seconds सेकंड में वीडियो अपने आप प्ले हो जाएगी , PLEASE इंतजार करें

कोलकाता नाइट राइडर्स-लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR Vs LSG) के बीच हुए मुकाबले ने रोमांच की चरम सीमा को पार कर दिया. आईपीएल 2022 अपने फाइनल फेज़ में पहुंच गया है, यानी क्लाइमेक्स की शुरुआत हो रही है. LSG-KKR के मैच में क्लाइमेक्स की एक झलक देखने को मिली.

Advertisement

लखनऊ के लिए क्विंटन डि कॉक और केएल राहुल ने पहले बैटिंग करते हुए रनों अंबार लगा दिया. क्विंटन डि कॉक ने 70 बॉल में 140 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 10 छक्के लगाए. राहुल ने भी अर्द्धशतक जड़कर उनका खूब साथ दिया.

जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स को बढ़िया शुरुआत नहीं मिली. KKR ने 9 रन पर ही दो विकेट खो दिए. कप्तान अय्यर ने अर्द्धशतक जड़ा. वहीं सैम बिलिंग्स ने भी 36 रनों की पारी खेली. 25 साल के रिंकू सिंह सातवें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए और आते ही चौके-छक्के जड़ने शुरू कर दिया.

रिंकू ने सुनील नरेन के साथ मिलकर 19 बॉल में 58 रनों की साझेदारी कर दी. कोलकाता नाइट राइडर्स को आखिरी 3 ओवर्स में 55 रनों की जरूरत थी, जिस वक्त रिंकू सिंह और सुनील नरेन ने अटैक शुरू कर दिया. रिंकू सिंह ने अपनी पारी में 15 बॉल खेलीं, जिसमें 40 रन बनाए.

https://twitter.com/UrsRohit1906/status/1526988267878772736

इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के जमाए. हालांकि आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर रिंकू सिंह आउट हो गये. जिस गेंद पर रिंकू आउट हुए उस गेंद को फैन्स नो बॉल बता रहे हैं. हालांकि VIDEO से सही से क्लियर नहीं हो रहा है.

https://twitter.com/Ansh96520990/status/1527001968417587200

आईपीएल के इस सीजन में पहले भी अम्पायरिंग पर सवाल उठते रहे हैं. इसे लेकर कई वीडियोस भी शेयर किए जा रहे है. लखनऊ की टीम की 14 मैचों में यह नौंवीं जीत है. इस जीत के साथ ही वह 18 अंकों के साथ तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गयी है.

Advertisement

Leave a Comment