पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के फाइनल में लाहौर कलंदर्स ने खिताबी जीत हासिल की. कप्तामं शाहीन ने लाहौर कलंदर्स को पहली बार लीग का चैंपियन बना दिया. वहीं टीम ने शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) को खिताब चूमने वाला सबसे युवा कप्तान बनने का दर्जा दिलाया.
आपको बता दें मुल्तान सुल्तान ने ग्रुप स्टेज पर 10 में से 9 मुकाबले जीते थे. फाइनल मुकाबले में पहले लाहौर कलंदर्स ने बल्लेबाजी की. पहले खेलते हुए लाहौर की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन बनाए थे.
Shaheen Shah Afridi accepted the PSL 7 Champions cheque of PKR 80,000,000 on behalf of his team, Lahore Qalandars #PSL7 pic.twitter.com/2zuDzk7yAk
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) February 27, 2022
लाहौर की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही. हालांकि मैदान पर बल्ला लेकर उतरते ही मोहम्मद हफीज़ ने अपने तजुर्बे से सारा गेम पलट दिया. हफीज ने 46 गेंदों पर 69 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल रहा.
Multan Sultans' Khushdil Shah was declared as the all-rounder of PSL 2022 for his 153 runs at a strike-rate of 182 and 16 wickets with an economy-rate of 6.9; He also won the Fielder of PSL 2022 #PSL7 pic.twitter.com/chZMJK6nq8
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) February 27, 2022
आखिरी ओवरों में हैरी ब्रुक ने 22 गेंदों पर 41 रन ठोके. वहीं डेविड वीजा ने सिर्फ 8 गेंदों पर ही 23 रन ठोक दिए.
Last Night Celebration in Gulberg Lahore🤩❤️ #PAKvAUS#PSLFinal#MSvLQ pic.twitter.com/quasXRbjnw
— Muhammad Asim (@Muhammad67671) February 28, 2022
लाहौर ने मुल्तान सुल्तांस के सामने खिताब उठाने के लिए 181 रन का लक्ष्य था.
https://twitter.com/_doctorelyas_/status/1498018152017444866
रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान की टीम 19.3 ओवरों में 138 रन पर ही ढेर हो गयी. लाहौर के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी ने 3 विकेट चटकाए. वहीं 41 साल के हफीज़ ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये.
Lahore Qalandars' Fakhar Zaman was adjudged Best Batter of PSL 2022 for scoring 588 runs (1×100, 7×50) at a strike-rate of 153 #PSL7 pic.twitter.com/PwphjqH1hk
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) February 27, 2022
20वें ओवर की तीसरी गेंद पर इमरान ताहिर के रूप में मुल्तान सुल्तांस का आखिरी विकेट गिरा. इसके साथ ही लाहौर कलंदर्स के चैंपियन बनने पर मुहर लग गई.
𝑇𝑢 𝑆ℎ𝑎ℎ𝑒𝑒𝑛 𝐻𝑎𝑖 😍
The title-winning captain is also the leading wicket-taker of the tournament 🥇#HBLPSL #JubileeLife #Insurance #PSL7 #LQvMS #PSLFinal #LevelHai #MSvLQ pic.twitter.com/Y4TNBSPTQk
— CricWick (@CricWick) February 27, 2022
PSL को लाहौर के रूप में उसका नया चैंपियन मिल गया. शाहीन शाह अफरीदी सबसे युवा कप्तान चैंपियन बनने वाले बने. फाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच मोहम्मद हफीज़ बने.