VIDEO:इमरान ताहिर की घातक गेंदबाजी, PSL की चैम्पियन टीम को चटाई धुल, तोड़ा शमी-सिराज का रिकॉर्ड - The Focus Hindi

VIDEO:इमरान ताहिर की घातक गेंदबाजी, PSL की चैम्पियन टीम को चटाई धुल, तोड़ा शमी-सिराज का रिकॉर्ड

30 seconds सेकंड में वीडियो अपने आप प्ले हो जाएगी , PLEASE इंतजार करें

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2021) के 25वें मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस ने क्वेटा ग्लेडिएटर्स को 110 रनों से करारी शिकस्त देते हुए जबरदस्त जीत दर्ज की।

Advertisement

इसी शर्मनाक हार के साथ क्वेटा ग्लेडिएटर्स प्ले-ऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। शान मसूद (Shan Masood) को उनकी अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। मुल्तान सुल्तांस के सलामी बल्लेबाज शान मसूद और मोहम्मद रिजवान (23 गेंदों में 21 रन) ने पहली विकेट के लिए 8.1 ओवरों में 72 रन जोड़े।

मसूद ने शानदार अर्धशतक लगाया और वो 42 गेंदों में चौके और 4 छक्कों की मदद से 72 रन बनाकर 14वें ओवर में 125 के स्कोर पर आउट हुए। इस बीच शोएब मकसूद और राइली रूसो जल्दी आउट हुए, जिसके कारण लग रहा था कि मुल्तान की टीम ज्यादा स्कोर नहीं बना पाएगी।

अंत में जॉनसन चार्ल्स ने 24 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 47 रन बनाकर आउट हुए। वो 19वें ओर में 171 के स्कोर पर आउट हुए। मुल्तान सुल्तांस ने 20 ओवरों में 183-5 का स्कोर खड़ा किया। खुशदिल शाह (20*) और सोहेल तनवीर (2*) अंत में नाबाद लौटे। क्वेटा ग्लेडिएटर्स के लिए खुर्राम शहजाद ने 2, मोहम्मद नवाज, जाहिर खान और हसन खान ने एक-एक विकेट लिया।

184 रनों का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लेडिएटर्स को जेक वेदारल्ड ने तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने 10 गेंदों में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 19 रन बनाए, लेकिन चौथे ओवर में 27 के स्कोर पर उनके आउट होने के बाद क्वेटा की बल्लेबाजी पूरी तरह लड़खड़ा गई।

2019 की चैंपियन टीम की तरफ से कोई भी साझेदारी देखने को नहीं मिली। कैमरन डेलपोर्ट (0) , सरफराज अहमद (13), आजम खान (2) जैसे बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए।

अंत में क्वेटा ग्लेडिएटर्स की टीम 12.1 ओवरों में 73 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और इस मैच को 110 रनों से हार गई। मुल्तान सुल्तांस के लिए इमरान ताहिर ने सबसे ज्यादा तीन, इमरान खान ने 2, शहनवाज धानी, सोहेल तनवीर और ब्लेसिंग मुजरबानी ने एक-एक विकेट लिया।

Advertisement

Leave a Comment