वनडे क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड इंग्लिश टीम के नाम दर्ज है. इंग्लैंड ने 19 जून 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉटिंघम के मैदान पर 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 481 रन बनाकर सीमित ओवर के क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर (444/4) का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया था.
लेकिन क्या आप जानते हैं किसी वनडे मैच के 50 ओवर में 500 से अधिक का स्कोर बनाया जा चुका है. वो भी किसी राष्ट्रीय टीम द्वारा. यह कारनामा 2010 में किया गया था. आज से ठीक 11 साल पहले 1 अप्रैल के दिन यूएई की टीम ने एशियन क्रिकेट कांउसिल ट्रॉफी के एलीट ग्रुप बी के एक मुकाबले में भूटान के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था.
यूएई ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 510 रन बनाये थे. इस दौरान शाकिब अली ने 90 गेंदो पर 140, ऩईमुद्दीन ने 70 गेंदो पर 98 औऱ रहमान ने 28 गेंदो पर 75 रन की तूफानी पारी खेली थी. यूएई के इस पहाड़ से स्कोर के सामने भूटान की टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई और 32.2 ओवर में 76 रन पर सिमट गई. इस मैच में यूएई की टीम ने 434 रन से जीत हासिल की.
Advertisement
Advertisement
Advertisement