पाकिस्तान सुपर लीग के एक मैच में लाहौर कलंदर्स के तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने अपने साथी खिलाड़ी कामरान गुलाम को थप्‍पड़ मार दिया. गुलाम ने हारिस रउफ की गेंद पर पेशावर जाल्‍मी के सलामी बल्लेबाज हजरतुल्‍ला जजई का कैच छोड़ दिया था. हारिस इस बात से गुस्सा थे.

ओवर की आखिरी गेंद पर रउफ ने मोहम्‍मद हारिस को आउट किया. जब सभी खिलाड़ी जश्‍न मनाने आए तब रउफ ने अपना गुस्सा निकाला और कामरान को थप्‍पड़ जड़ दिया. कामरान ने इसके बाद कोई रिएक्शन नहीं दिया और मुस्‍कुराते हुए नजर आए. अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

17वें ओवर में वहाब को गुलाम ने किया रन आउट
मैच के दौरान कामरान ने हारिस को अपने शानदार खेल से जवाब भी दिया. 17वें ओवर में पेशावर के कप्‍तान वहाब रियाज को उन्होंने रन आउट किया. विकेट लेने के बाद जब कामरान जश्न मना रहे थे तब रउफ ने उन्‍हें गले भी लगाया. अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हारिस पर कार्यवाई नहीं की है.

सोहेल तनवीर और बेन कटिंग भी लड़े
पाकिस्तान सुपर लीग के एक और मैच के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेन कटिंग के बीच जोरदार लड़ाई देखने को मिली थी. दोनों एक-दूसरे को अभद्र इशारा (मिडिल फिंगर) करते नजर आए. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. सोहेल तनवीर 2018 में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग के दौरान ऐसा ही अभद्र इशारा बेन कटिंग के लिए कर चुके हैं. बेन कटिंग ने सोहेल तनवीर को इसी का जवाब दिया.

पहले भी विवादों में रह चुके हैं हारिस
दो साल पहले बिग बैश लीग के दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रउफ ‘गला काट’ सेलिब्रेशन की वजह से विवादों में आ गए थे. रउफ हर बार विकेट लेने के बाद गला रेतने का एक्शन करते थे. इसे लेकर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी. खुद BBL के ट्विटर हैंडल ने उनके जश्न का वीडियो शेयर करते हुए इसे क्रूर और असभ्य बताया था.

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *