टीम इंडिया और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर शिवम दुबे ने अपनी मुस्लिम गर्लफ्रेंड अंजुम खान से मुंबई में शादी की थी. दोनों की शादी ने उस वक्त काफी सुर्खियां बटोरीं थीं.

शिवम दुबे ने अपनी मुस्लिम गर्लफ्रेंड अंजुम खान से पिछले साल 16 जुलाई को मुंबई में निकाह किया था. जिसके बाद इस कपल ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर भी की थीं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

शिवम दुबे ने अंजुम खान से शादी के बाद सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा था कि हमने प्यार से प्यार किया जो मोहब्बत से ज्यादा था. साथ ही उन्होंने लिखा था कि अब हमेशा के लिए हमारी जिंदगी शुरू होती है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

गौरतलब है कि क्रिकेटर शिवम दुबे और अंजुम खान की शादी हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाजों से हुई थी. दरअसल, दोनों की निकाह वाली फोटो में देखा जा सकता है कि शिवम दुबे और अंजुम खान दुआओं में हाथ उठाए दिखे तो वहीं वरमाला पहनाते भी दिखे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

क्रिकेटर शिवम दुबे ने शादी से पहले सालों तक अंजुम खान को डेट किया था. हालांकि, दोनों ने इस दौरान अपनी लव स्टोरी को सीक्रेट रखा था. वहीं, इस साल फरवरी में दंपति के घर बच्चे ने जन्म हुआ था. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

दरअसल, क्रिकेटर शिवम दुबे की वाइफ अंजुम खान उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं. अभिनय और मॉडलिंग में दिलचस्पी रखने वाली अंजुम खान ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से फाइन आर्ट में ग्रेजुएशन किया है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

वहीं, अंजुम खान सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं. इसके अलावा क्रिकेटर शिवम दुबे से शादी करने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ी है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)