PAK vs ENG: बाबर आजम के शतक के बाद आया उनके साथ खिलाड़ी का ट्वीट, ‘याद रखें किंग हमेश किंग ही होता है और…’
एशिया कप 2022 से खराब फॉर्म में चल रहे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम गुरुवार रात एक बार फिर अपने पुराने रंग में दिखे। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में ना सिर्फ उन्होंने अपना दूसरा टी20आई शतक जड़ा बल्कि टीम को 10 विकेट से बड़ी जीत भी दिलाई। पाकिस्तान की इस जीत और बाबर आजम के शतक के बाद सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है। इसी बीच बाबर के साथी खिलाड़ी शादाब खान ने भी एक ट्वीट किया जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। शादाब ने कहा कि याद रखें किंग हमेश किंग ही होता है।
बाबर आजम के शतक के बाद शादाब खान ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘याद रखें किंग हमेश किंग ही होता है और बाबर आजम किंग हैं। दुनिया बहुत जल्दी भूल जाती है। और मोहम्मद रिजवान भाई जैसा फाइटर मैंने नहीं देखा। हम हरेंगे भी जीतेंगे भी, यह क्रिकेट का हिस्सा है। ये है हमारा पाकिस्तान, हमारी टीम। पाकिस्तान जिंदाबाद।’
Yaad rakhein King hamesha King hi hota hai aur @babarazam258 KING hai. Dunya buht jald bhool jaati hai. Aur @iMRizwanPak bhai jesa fighter maine nahi dekha. Hum harein gai bhi jeetay gai bhi, it is part of cricket. Yeh hai hamara Pakistan, hamari team. #PakistanZindabad pic.twitter.com/g4ry2T2djf
— Shadab Khan (@76Shadabkhan) September 22, 2022
बता दें, इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबानों के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखा था, इस स्कोर को पाकिस्तान ने बाबर आजम के शतक और मोहम्मद रिजवान के अर्धशतक की मदद से 3 गेंदें शेष रहते हासिल कर 7 मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी की। बाबर आजम ने इस दौरान 66 गेंदों पर 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 110 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं मोहम्मद रिजवान ने 51 गेंदों पर 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 88 रन बनाए।
टी20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी सलामी जोड़ी ने 200 से ज्यादा रन बनाए हो। इससे पहले लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड भी बाबर और रिजवान के ही नाम था। 2021 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बाबर और रिजवान ने 197 रनों की साझेदारी निभाई थी। इसके अलावा बाबर-रिजवान की इकलौती ऐसी जोड़ी है, जिसने लक्ष्य का पीछा करते हुए चार बार 150 रनों से ज्यादा की ओपनिंग साझेदारी निभाई है।