Jasprit Bumrah: 'टीम इंडिया बुमराह के बिना खेलने की हो चुकी है आदी', गावस्कर ने दिया ये चौंकाने वाला बयान - The Focus Hindi

Jasprit Bumrah: ‘टीम इंडिया बुमराह के बिना खेलने की हो चुकी है आदी’, गावस्कर ने दिया ये चौंकाने वाला बयान

30 seconds सेकंड में वीडियो अपने आप प्ले हो जाएगी , PLEASE इंतजार करें

Team India For T20 World Cup: भारत के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप 2022 से लगभग बाहर हो गए हैं. भारत के पूर्व क्रिकेटर रोहन गावस्कर को यकीन नहीं है कि टी20 विश्व कप में जसप्रीत बुमराह की संभावित अनुपस्थिति को नुकसान के रूप में कहा जा सकता है, क्योंकि जब वह नहीं थे तो रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने कई टी20 स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज के साथ काफी योजनाएं बनाई थी.

Advertisement

गावस्कर ने कही ये बात 

रोहन गावस्कर ने स्पोर्ट्स 18 पर ‘स्पोर्ट्स ओवर द टॉप’ शो में कहा, ‘आप जसप्रीत बुमराह की जगह नहीं ले सकते हैं और वह टीम के लिए क्या करते हैं, वह सबको पता है. जसप्रीत बुमराह के होते हुए किसी भी टीम को फायदा होता है चाहे वह दुनिया की कोई भी टीम हो अगर आपके गेंदबाजी आक्रमण में बुमराह है तो यह एक फायदा है.’

पिछले साल खेले हैं कम टी20 मैच

रोहन गावस्कर ने आगे बोलते हुए कहा, ‘तो, भारत निश्चित रूप से एक लाभ से चूक गया है, यह सुनिश्चित है, लेकिन क्या यह नुकसान है? मुझे यकीन नहीं है कि आप इसे नुकसान कह सकते हैं, क्योंकि पिछले साल जसप्रीत बुमराह ने वास्तव में कितने टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसलिए मुझे लगता है कि भारतीय टीम को उनके बिना खेलने की आदत हो गई है और उन्होंने उसी के अनुसार योजना बनाई है.’

बुमराह के बिना वेस्टइंडीड दौरे पर जीती थी सीरीज 

जसप्रीत बुमराह के ना होने के बावजूद भारतीय टीम ने सीरीज 4-1 से अपने नाम की थी. क्योंकि उन्होंने बुमराह के बिना कैरेबियन में अलग योजनाएं बनाई थी. पिछले कुछ मैचों में टीम इंडिया के लिए डेथ ओवर्स में गेंदबाजी बहुत ही खराब रही है. टीम इंडिया के सभी गेंदबाज 19वें ओवर में रन लुटा रहे हैं.

Advertisement

Leave a Comment