IPL में धोनी ने ठोका ऐसा शतक, ब्रावो ने कहर बरपाकर रचा इतिहास, अब्दुल समद-राशिद ने लूटी महफ़िल - The Focus Hindi

IPL में धोनी ने ठोका ऐसा शतक, ब्रावो ने कहर बरपाकर रचा इतिहास, अब्दुल समद-राशिद ने लूटी महफ़िल

30 seconds सेकंड में वीडियो अपने आप प्ले हो जाएगी , PLEASE इंतजार करें

आईपीएल 2021 के 44वें मैच में Hyderabad का मैच Chennai से हो रहा है.

Advertisement

मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. चेन्नई के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 134 रन बनाए.

विकेटकीपर बल्लेबाज साहा ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. हैदराबाद की टीम का मिडिल ऑर्डर एक बार फिर फ्लॉप रहा. विकेटकीपर बल्लेबाज साहा के बाद अब्दुल समद और अभिषेक शर्मा ने 18-18 रनों की पारी खेली.

सनराइजर्स हैदराबादका अन्य कोई बल्लेबाज चेन्नई की खतरनाक गेंदबाजी का मुकाबला नहीं कर सका. धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम की तरफ से तेज गेंदबाज हेजलवुड ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिये.

वहीं अनुभवी गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट हासिल किये. पिछले मैच में हैदराबाद की तरफ से अर्धशतक लगाने वाले जेसन रॉय सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. जेसन रॉय को हेजलवुड ने आउट किया.

आखिर में राशिद खान ने नाबाद 17 रन की पारी खेलकर टीम को कुछ सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. चेन्नई की अगुवाई कर रहे धोनी ने एक ख़ास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. धोनी आईपीएल में बतौर विकेटकीपर कैच लेने के मामले में शतक जड़ने में सफल रहे.

धोनी के आईपीएल में CSK की तरफ से अब विकेटकीपर के तौर पर 100 कैच हो गये हैं. वहीं ब्रावो ने आईपीएल 2021 में CSK की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये हैं. हैदराबाद के अब्दुल समद ने अपनी पारी के दौरान स्ट्रेथ छक्का जड़कर खूब वाहवाही बटोरी.

Advertisement

Leave a Comment