भारत ने रविवार रात साउथ अफ्रीका को तीन मैच की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 16 रन से धूल चटाकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इसी के साथ रोहित शर्मा सबसे अधिक लगातार टी20 सीरीज जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान विराट कोहली को पछाड़ा है। रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद टीम की कमान संभाली थी और तब से लेकर वह अभी तक उनकी कप्तानी में टीम ने कोई टी20 सीरीज नहीं हारी है। रोहित की कप्तानी में भारत ने यह लगातार 11वीं सीरीज जीतती है। इससे पहले सबसे अधिक लगातार टी20 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड कोहली के नाम था। भारत ने उनकी अगुवाई में 10 टी20 सीरीज जीती थी।

साउथ अफ्रीका पर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के साथ रोहित शर्मा ने वो कारनामा कर दिखाया है जो धोनी, कोहली और पंत भी नहीं कर पाए। दरअसल, टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर टी20 में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। भारत इससे पहले कभी अपने घर पर साउथ अफ्रीका को टी20 सीरीज में हरा नहीं पाया था। मगर रोहित शर्मा ने रविवार को इस सूखे को खत्म कर भारत को पहली जीत दिलाई है।

2015 में सबसे पहली बार साउथ अफ्रीका ने भारत दौरे पर टी20 सीरीज खेली थी। उस दौरान धोनी की कप्तानी में भारत 0-2 से सीरीज हारा था। इसके बाद अन्य दो सीरीज 2019 और 2022 में खेली गई थी और यह दोनों ही सीरीज ड्रॉ रही थी। कोहली की कप्तानी में 2019 में 2 मैच की सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी, वहीं इसी साल 5 मैचों की टी20 सीरीज 2-2 पर खत्म हुई थील, सीरीज का एक मुकाबला बारिश के चलते धुला था। इस सीरीज में भारत के कप्तान ऋषभ पंत थे।

बात मुकाबले की करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतकों की मदद से साउथ अफ्रीका के सामने 238 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। इस दौरान विराट कोहली ने नाबाद 49 रन बनाए थे। इस स्कोर का पीछा करते हुए डेविड मिलर ने शतक तो क्विंटन डी कॉक ने अर्धशतकीय पारी खेली, मगर वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। साउथ अफ्रीका निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 221 रन बना पाई थी।

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *