BCCI ने भारतीय खिलाड़ियों की नयी सैलरी लिस्ट जारी की है. BCCI के नये करार में कई खिलाडियों को प्रमोशन मिला है. क्रिकेटर्स को मैदान पर निरंतर किए अपने प्रदर्शन का इनाम उन्हें BCCI की नए कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में मिला है.
टीम इंडिया के 27 खिलाड़ियों को नये करार में चार ग्रेड में बांटा गया है. आपको बता दें ग्रेड ए-प्लस वाले खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपये. ग्रेड ए वाले को 5 करोड़ रुपये व ग्रेड बी वाले को 3 करोड़ रुपये दिए जाते हैं. ग्रेड सी का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये सालाना दिया जाता है.
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज BCCI के पिछले करार के तहत ग्रेड सी कैटेगरी का हिस्सा थे. हालांकि नए करार में BCCI ने उन्हें प्रमोट कर ग्रेड सी से ग्रेड बी में जगह दी है. इसी के साथ सिराज को बोर्ड से मिलने वाली सालाना रकम भी बढ़ गई है. अब टीम इंडिया के तूफानी गेंदबाज सिराज को 1 करोड़ रुपये की जगह 3 करोड़ रुपये सालाना मिला करेंगे.
BCCI के नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट
A Chahal TV special with the Man of the Match and Series – @ShreyasIyer15 coming up on https://t.co/uKFHYdKZLG.#TeamIndia pic.twitter.com/ajGanjdeFZ
— BCCI (@BCCI) February 27, 2022
ग्रेड ए प्लस: विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह.
ग्रेड ए: रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत.
ग्रेड बी: अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा.
ग्रेड सी: शिखर धवन, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, दीपक चाहर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मयंक अग्रवाल, सूर्य कुमार यादव, रिद्धिमान साहा.