इंग्लैंड के खेली जा रही टी 20 blast सीरीज में कल कई रोचक मैच खेले गये. शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में समरसेट ने हैम्पशायर को रोमांचक मुकाबले में 7 रन से हरा दिया.
पहले खेलते हुए समरसेट ने टॉम बैंटन की धुआंधार पारी की बदौलत 9 विकेट पर 172 रन बनाए, जवाब में कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने हैम्पशायर की तरफ से धुआंधार पारी खेली लेकिन इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा।
समरसेट के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाए लेकिन केवल दो ही बल्लेबाजों ने धुआंधार पारी खेलते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। सलामी बल्लेबाज टॉम बैंटन ने 37 गेंद पर 8 चौके और 5 छक्के की मदद से 77 रनों की पारी खेली। इसके अलावा विल स्मीड ने भी 44 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 63 रन बनाए।
5️⃣0️⃣ up in style @dazmitchell47 👏#Blast21 pic.twitter.com/XQvhn6xjjG
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 25, 2021
जवाब में हैम्पशायर की टीम 20 ओवर में 165 रन ही बना पाई। कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 34 गेंद पर 10 चौके और 2 छक्के लगाकर 66 रन बनाए। वहीं डार्सी शॉर्ट ने भी 27 गेंद पर 37 रनों की पारी खेली। हालांकि इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं एक अन्य मुकाबले में सरे ने मिडिलसेक्स को 5 विकेट से हरा दिया।
मिडिलसेक्स ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 174 रन बनाए। पिछले मैच में धुआंधार शतक लगाने वाले स्टीव स्किनाजी ने एक बार फिर 51 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 64 रनों की पारी खेली।
वहीं डैरिल मिचेल ने 36 गेंद पर 58 रन बनाए। सरे ने इस लक्ष्य को 19 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ओली पोप 35 गेंद पर 52 रन बनाकर नाबाद रहे। विल जैक्स ने भी 26 गेंद पर 47 रनों की पारी खेली।
वहीं Lancashire बनाम Northamptonshire मैच में Northamptonshire की टीम ने मोहम्मद नबी की ताबड़तोड़ 29 रन की पारी की मदद से 131 रन बनाकर 10 गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट मैच अपने नाम किया. गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने के लिए नबी को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.