पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को पहले टेस्ट मैच में 116 रन से हार दिया. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली की घातक गेंदबाजी के चलते मैच के तीसरे दिन मेजबान टींम 134 रन पर सिमट गई.यह उनके टेस्ट करियर में पहला मौका रहा कि उन्हें खाता खोले बिना पैवेलियन लौटना पड़ा। मैच के दुसरे दिन फवाद आलम 108 रन बनाकर क्रीज पर थे। बट और अली ने पहले विकेट के लिये 115 रन की साझेदारी निभाई। तीसरे दिन पाकिस्तान की पूरी टीम 426 रन बनाकर आउट हो गयी। फवाद आलम ने सबसे अधिक 140 रन जबकि हसन अली ने 26 गेंद पर 3 चौका और 2 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 30 रन की पारी खेली।
पहली पारी में पिछड़ने वाली जिम्बाब्वे की टीम दूसरी पारी में 134 रन पर सिमट गयी। पाकिस्तान की तरफ से हसन अली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 12.2 ओवर में 36 रन देकर 9 विकेट हासिल किये।
जिम्बाब्वे की तरफ से मसुकंदा ने सबसे अधिम 43 रन जबकि टेलर ने 29 रन की पारी खेली। हसन अली ने मैच में 9 विकेट हासिल किये और पाकिस्तान की तरफ से इस वर्ष टेस्ट में एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले पहले गेंदबाज बन गये। हसन ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने के मामले मे सिराज को जबकि जिम्बाब्वे के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने के मामले मे जहीर खान (5/82) को पीछे छोड़ा|