7090 करोड़ में खरीदी टीम, 90 करोड़ में खरीदी धुरंधरों की फौज, 2 गेंद में सपने हुए जमीदोज, टूटा 2561 दिन का मिथक – The Focus Hindi

7090 करोड़ में खरीदी टीम, 90 करोड़ में खरीदी धुरंधरों की फौज, 2 गेंद में सपने हुए जमीदोज, टूटा 2561 दिन का मिथक

ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 14 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही आरसीबी ने फाइनल की तरफ एक और मजबूत कदम बढ़ा दिया है. अब शुक्रवार को उसका मुकाबला दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स से होगा. आरसीबी ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 4 विकेट पर 207 रन बनाए थे. इसके जवाब में लखनऊ की टीम निर्धारित ओवरों में 193 रन ही बना सकी.

दो गेंदों ने बदला मैच
RCB की बल्लेबाजी के दौरान 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर 72 रन पर खेल रहे रजत का एक कैच राहुल ने ड्राप कर दिया. इसके बाद अगले ओवर की तीसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक (2 रन) का कैच दीपक ने छोड़ दिया. इसके बाद रजत ने 40 रन और जोड़े जबकि कार्तिक ने 35 रन और जोडकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुँचाया.

दुबई में ऑक्शन के दौरान इस ग्रुप ने 7 हजार 90 करोड़ में लखनऊ की टीम खरीदी थी. इसके साथ ही लखनऊ आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी फ्रेंचाइजी बन गयी थी. इससे पहले मुंबई आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी फ्रेंचाइजी थी, जिसकी कीमत 839 करोड़ थी. इस टीम को खरीदने वाला आरपीएसजी ग्रुप इससे पहले भी आईपीएल में टीम खरीद चुका है.

साल 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की टीम इसी ग्रुप के पास थी. यह टीम दो साल तक आईपीएल में खेली थी और एक बार फाइनल में भी पहुंची थी. संजय गोयनका से पूछा गया कि आईपीएल की एक फ्रेंचाइजी के लिए 7 हजार 90 करोड़ की राशि ज्यादा नहीं है. तब उन्होंने कहा कि जब पहली बार आईपीएल में टीमें खरीदी गईं थी तब भी ऐसी ही बातों कही गई थी. वह टीम खरीदकर काफी खुश हैं.

IPL 2022 DC vs LSG Live Streaming: दिल्ली-लखनऊ की टीमों के बीच होगी कड़ी  टक्कर, जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच | TV9 Bharatvarshलखनऊ, गोयनका ग्रुप, 7090 करोड़
अहमदाबाद, सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स, 5625 करोड़
मुंबई, मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी, 839 करोड़
बैंगलोर, यूनाइटेड स्पिरिट ग्रुप, 837 करोड़
हैदराबाद डेक्कन क्रॉनिकल, 802 करोड़
चेन्नई इंडिया सीमेंट्स, 682 करोड़
दिल्ली जीएमआर ग्रुप, 630 करोड़
पंजाब, बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा, व्यवसायी नेस वाडिया, करण पॉल और डाबर के मोहित बर्मन, 570 करोड़
कोलकाता, शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, 563 करोड़
राजस्थान , इमर्जिंग मीडिया, 502 करोड़

7 साल बाद क्वालीफायर खलेगी RCB
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस बार अपना तीसरा क्वालिफायर टू खेलने जा रही है. इससे पहले उसने आखिरी बार क्वालिफायर टू साल 2015 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था. तब उसे CSK के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं इस टीम को पहली बार क्वालिफायर टू खेलने का मौका साल 2011 में मिला था.

Leave a Comment