54 साल के हुए अलीम डार, 6 रिकार्ड्स कायम कर बने दुनिया के नंबर 1 अंपायर, ऐसा रहा क्रिकेट करियर

पाकिस्तान के अलीम डार आज 54 वां जन्मदिन मना रहे हैं. अम्पायरिंग की दुनिया का सबसे मशहूर नाम अलीम डार का क्रिकेट करियर कुछ ख़ास नहीं रहा. हालांकि अलीम ने बतौर अंपायर उन्होंने खास मुकाम बना लिया है. क्रिकेट जगत की दुनिया में अब तक कोई दूसरा अंपायर ऐसा नहीं कर सका है.

अलीम के अंपायरिंग करियर को बचाने के लिए उनकी पत्नी ने 2003 वर्ल्ड कप के दौरान बेटी की मौ’त की खबर छुपाई थी. अंपायर अलीम डार ने 17 फर्स्ट क्लास और 18 लिस्ट ए मैच खेले. फरवरी 1987 में उन्होंने पाकिस्तान रेलवे की ओर से फर्स्ट क्लास डेब्यू करने का अवसर मिला. अलीम डार ने 17 मैच में 270 रन बनाए. इस दौरान 39 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा. अलीम ने बतौर लेग स्पिनर 11 विकेट भी अर्जित किये.

वहीं लिस्ट में अलीम डार ने 179 रन बनाए. इस दौरान अलीम दार का 37 रन सबसे बड़ा स्कोर रहा. अलीम ने अपने करियर में 15 विकेट और 17 कैच भी पकड़े. अलीम ने अंतिम मुकाबला 1998 में खेला था. अलीम डार का अंपारिंग करियर 2000 में शुरू हुआ. पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में उन्हें पहली बार अवसर मिला. 2002 में उन्हें आईसीसी के इंटरनेशनल पैनल में जगह मिली.

अलीम डार के बतौर अंपायर कुछ ख़ास बातें-

1- 2004 में एलिट पैनल में जगह बनाने वाले वे पाकिस्तान के पहले अंपायर बने. अलीम डार ने 2013 में क्रिकेट एकेडमी खेली. यहां लड़के और लड़कियों दोनों को ट्रेनिंग दी जाती है.
2- 2009 से 2011 के बीच लगातार तीन साल बेस्ट अंपायर का अवॉर्ड मिला. 2005 और 2006 में वे इस अवॉर्ड के लिए नामित हुए थे.

3- अलीम डार 400 इंटरनेशनल मैच में उतरने वाले एकमात्र अंपायर हैं. इसके अलावा वे 100 मैच में बतौर टीवी अंपायर जुड़े.
4- अलीम डार वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैचों में अम्पायरिंग करने वाले अंपायर हैं. वनडे क्रिकेट में यह आंकड़ा 279 है.

5- अलीम डार टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में अम्पायरिंग करने वाले अंपायर हैं. टेस्ट मैचों में अलीम ने 164 मैचों में अंपायरिंग की है.

6- अलीम डार टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा टी 20 मैचों में अम्पायरिंग करने वाले अंपायर हैं. टी 20 क्रिकेट में बतौर अंपायर अलीम 74 मैचो में उतरे हैं.

Leave a Comment