इंग्लैंड के लोकप्रिय टी-20 टूर्नामेंट टी-20 ब्लास्ट 2022 का आगाज हो गया है. नॉर्थ ग्रुप में वॉरविकशायर और नॉर्थम्पटनशायर (Warwickshire vs Northamptonshire) के मध्य मैच खेला गया. वहीं साउथ ग्रुप में बीते गुरूवार को Sussex vs Glamorgan मुकाबला खेला गया.
वॉरविकशायर की ओर से खेलते हुए आयरलैंड के बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की. पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) ने तूफानी तेवर दिखाते हुए 119 रन बनाए, जिसमें 10 छक्के और 9 चौके जमाए. पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) ने टी 20 ब्लास्ट में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में डीविलियर्स (9 छक्के) को पीछे छोड़ा.
अपनी पारी के दौरान आयरलैंड के इस बल्लेबाज ने एक ओवर में 34 रन भी बनाए जिसमें 5 छक्का और एक चौका शामिल रहा. नॉर्थम्पटनशायर के गेंदबाज जेम्स सेल्स (James Sales) के खिलाफ स्टर्लिंग ने आक्रामक तेवर दिखाए. जेम्स सेल्स (James Sales) के खिलाफ स्टर्लिंग ने लगातार 5 गेंद पर 5 छक्के लगा दिए.
इस ओवर में 34 रन बनाकर स्टर्लिंग ने फैन्स का खूब मनोरंज किया. 119 रन की पारी में पॉल स्टर्लिंग ने 96 रन सिर्फ चौके और छक्के से बनाए हैं. दरअसल अपनी पारी में उन्होंने 10 छक्के और 9 चौके लगाए. यानि 19 गेंद पर उनके बल्ले से 96 रन निकले. स्टर्लिंग का टी-20 में यह तीसरा शतक है.
पॉल स्टर्लिंग की धुआंधार 51 गेंद पर 119 रन की पारी के दम पर वॉरविकशायर ने 16 ओवर में 3 विकेट पर 207 रन बनाए. जिसके बाद जवाब में नॉर्थम्पटनशायर की टीम 14.2 ओवर में 81 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. बारिश से बाधित मैच मे वॉरविकशायर यह मैच (DLS method) से 125 रन से जीतने में सफल रही.
6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣4️⃣ – 34 from an over!@stirlo90 is a cheat code 😲 #Blast22 pic.twitter.com/Sy7ByS4wwm
— Vitality Blast (@VitalityBlast) May 26, 2022
वहीं Sussex की तरफ से रिजवान ने सबसे अधिक 81 रन बनाये. रिजवान ने अपनी पारी में 60 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और तीन छक्के जड़े. इसके अलावा Sussex की तरफ से राईट ने 13 और वार्ड ने 13 रन बनाये. Sussex द्वारा दिए गये लक्ष्य को Glamorgan की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया.
Glamorgan की टीम ने 18.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 153 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. Glamorgan की तरफ से Sam Northeast ने 52 गेंदों पर नाबाद 63 रन की पारी खेली. वहीं लाबुशेन ने 41 रन जबकि कार्लसन ने 25 रन बनाये.