4 शतक-दो दोहरे शतक व एक ट्रिपल सेंचुरी, 9 पारियों में ठोके 1195 रन, फिर भी नहीं मिला टीम इंडिया का टिकट - The Focus Hindi

4 शतक-दो दोहरे शतक व एक ट्रिपल सेंचुरी, 9 पारियों में ठोके 1195 रन, फिर भी नहीं मिला टीम इंडिया का टिकट

30 seconds सेकंड में वीडियो अपने आप प्ले हो जाएगी , PLEASE इंतजार करें

टीम इंडिया की तरफ से खेलने का सपना क्रिकेट का हर खिलाडी संजोता है. हालाँकि बहुत कम खिलाडियों को टीम इंडिया की तरफ से खेलने का अवसर मिलता है. भारत में रणजी ट्रॉफी का आगाज हुआ. रणजी में कई खिलाड़ियों ने पहले राउंड में कई दमदार पारियां खेली.

Advertisement

मुंबई के बल्लेबाज सरफराज ने सौराष्ट्र के विरुद्ध दोहरा शतक जड़ा. मुंबई की तरफ से खेलते हुए सरफराज ने 401 गेंद में 275 रन की पारी खेली. सौराष्ट्र के खिलाफ सरफराज की पारी में 30 चौके और सात छक्के शामिल थे. सरफराज ने 2019-20 की रणजी ट्रॉफी में भी रनों की बारिश की थी.

रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में छह मैचों में 154.66 की औसत से 928 रन बनाए थे. रणजी ट्रॉफी में उनके आखिरी नौ स्कोर इस प्रकार हैं- नाबाद 71 (140 गेंद), 36 (39), नाबाद 301 (391), नाबाद 226 (213), 25 (32), 78 (126), 177 (210), 6 (9) और 275 (401).

हालाँकि सरफराज अब भी टीम इंडिया में जगह बनाने में सफल नहीं हुए हैं. हाल ही में लंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ है. सरफराज खान को इस सीरिज में भी टीम में जगह नहीं मिली है.

सरफराज खान ने पिछली नौ पारियों में लगभग 200 की औसत से 1195 रन बनाये हैं. सरफराज खान ने इस दौरान 2 दोहरे शतक और एक तिहरा शतक जड़ा है.

Advertisement

Leave a Comment