टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल (Munaf Patel) बीते का 12 जुलाई को अपना 39वां जन्मदिन मनाया. पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल का जन्म गरीब परिवार में हुआ था, लेकिन उन्होंने गरीबी को चुनौती देते हुए बहुत जल्द भरूच एक्सप्रेस के नाम से अपनी पहचान बना ली.
पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल का जन्म गुजरात के भरूच के इखर गांव में हुआ था. इसके बावजूद उन्होंने न तो बड़ौदा या फिर गुजरात से खेला, बल्कि मुंबई की ओर से उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेला. क्रिकेट जगत में मुनाफ ने अपनी शानदार गेंदबाजी से कई रिकॉर्ड कायम किये. आइये जानें-
मुनाफ ने अपने करियर में कुल 13 टेस्ट मैच, 70 वनडे और तीन टी-20 मैच खेले। उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 2011 में खेला था. मुनाफ पटेल ने साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी.
मोहाली में खेले गए इस मैच में उन्होंने सात विकेट लिए थे. यह भारतीय तेज गेंदबाज की ओर से डेब्यू टेस्ट में किए गए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में से है. उन्होंने पहली पारी में 72 रन देकर तीन विकेट लिए थे. केविन पीटरसन, एंड्रयू फ्लिटॉफ और लियाम प्लेंकेट उनके शिकार बने थे. फिर दूसरी पारी में मुनाफ ने 25 रन देकर चार विकेट लिए.
मुनाफ पटेल ने अपनी तेज गेंदबाजी से आईपीएल में कई विकेट झटके हैं, लेकिन उनके नाम बल्लेबाजी में एक कमाल का रिकॉर्ड है. मुनाफ पटेल ने नंबर 11 पर सबसे ज्यादा निजी स्कोर बनाया है. आईपीएल 2009 में मुनाफ पटेल ने दक्षिण अफ्रीका में खेले गए आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ नाबाद 23 रन की पारी खेली थी.
मुनाफ पटेल का अंतररष्ट्रीय क्रिकेट करियर
मुनाफ पटेल ने टीम इंडिया के लिए 13 टेस्ट, 70 वनडे और 3 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले. जिसमें मुनाफ मूसा पटेल ने टेस्ट में 35 विकेट चटकाये, जबकि वनडे में 86 और टी20 में उन्होंने 4 विकेट चटकाये. टेस्ट में मुनाफ का बेस्ट बॉलिंग 97 रन देकर 7 विकेट है. जिसे उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में इंग्लैंड के विरुद्ध चटकाया था.