पैसा और शोहरत आने बाद अक्सर लोगों के स्वभाव में घमंड आ जाता है. कई लोग दिखावें की जिंदगी में विश्वास करने लगते हैं.
वहीं एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसने पैसा और शौहरत कमाने के बाद भी खुद को ज़मीन से जोड़े रखा. और आज भी उसी गांव में सादगी से रहना पसंद करता है जिस में उसका बचपन बेहद मुफलिसी में बीता थी.
हम बात कर रहे हैं 2011 विश्वकप विजेता टीम इंडिया का हिस्सा रहे तेज़ गेंदबाज मुनाफ पटेल की. सिर्फ खेल से ही नहीं बल्कि अपने शर्मिले स्वभाव और सादगी भरे जीवन को लेकर वह लोगों के बीच चर्चा में रहते हैं. मुनाफ पटेल 12 जुलाई को 38 साल के हो गए हैं. गुजरात के एक गांव में जन्मे मुनाफ की आज हम उनकी कुछ ऐसी ही तस्वीरें दिखा रहें हैं जिन्हे देखकर आप भी उनके फैन हो जायेंगें.
1. मुनाफ पटेल के गांव के घर की तस्वीर. मुनाफ चारपाई पर ही सोना पसंद करते हैं.
2. गांव के लोगों के बीच. गांव की समस्याओं को लेकर बातचीत करते हुए.
3. सेलेब्रेटी होने के बावजूद आम लोगों के बीच जाकर शादी अटेंड करते हैं.
4. मुनाफ आज भी बचपन के यारों को नहीं भूले हैं.
5. मुनाफ ने लॉकडाउन में परेशान लोगों की खूब मदद की.
6. अपनी पत्नी और बेटे के साथ मुनाफ.
7. महंगे होटलो में खाने के बजाए दोस्तों के साथ किसी भी सस्ते होटल में खाना खा लेते हैं मुनाफ.
8. मुनाफ द्वारा अपने गांव के लोगों के लिए बनवाया गया कोविड-19 आईसोलेशन सेंटर.9. आमलोगों के बीच आकर सेल्फी में कोई गुरेज नहीं.
10. जब मुनाफ ने क्रिकेट की शुरूआत की थी.
11. मैदान पर प्रैक्टिस सेशन के दौरान की एक फोटो.
12. आज भी घर पर ज़ंमीन पर बैठकर की खाना पसंद करते हैं