WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_terms' doesn't exist]
SELECT DISTINCT t.term_id, tr.object_id FROM wp_terms AS t INNER JOIN wp_term_taxonomy AS tt ON t.term_id = tt.term_id INNER JOIN wp_term_relationships AS tr ON tr.term_taxonomy_id = tt.term_taxonomy_id WHERE tt.taxonomy IN ('category', 'post_tag', 'post_format') AND tr.object_id IN (9437) ORDER BY t.name ASC

201*, 109, 128*रन…देश छोड़ते ही पुजारा ने लगाया रनों का अम्बार, की अजहरुद्दीन की बराबरी, तोड़े कई महारिकॉर्ड – The Focus Hindi

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID IN (1)

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID = '1' LIMIT 1

201*, 109, 128*रन…देश छोड़ते ही पुजारा ने लगाया रनों का अम्बार, की अजहरुद्दीन की बराबरी, तोड़े कई महारिकॉर्ड

इंग्लैंड में इस समय काउंटी चैंपियनशिप खेली जा रही है. काउंटी चैंपियनशिप में पाकिस्तान और भारत के खिलाडी खूब धूम मचा रहे हैं. टीम इंडिया के पुजारा ने काउंटी ग्राउंड में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए इस टूर्नामेंट का लगातार तीसरा शतक लगाया. मैच में डरहम की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 223 रनों पर ढेर हो गई.

पुजारा की तूफानी बल्लेबाजी जारी

ससेक्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए पुजारा ने अपनी टीम के लिए 198 गेंद में नाबाद 128 रन की शतकीय पारी खेली. पुजारा ने अपनी पारी में 16 बेहतरीन चौके लगाये. पुजारा की टीम ने दूसरे दिन की समाप्ति के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 362 रन बना लिए हैं.

पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 13 गेंद में एक चौका की मदद से पांच रन बनाकर नाबाद हैं. टीम के लिए आउट होने वाले खिलाड़ी अली वर (27), कप्तान टॉम हेंस (54), मेसन क्रेन (13), टॉम अलसोप (66) और टॉम क्लार्क (50) हैं.

ससेक्स के साथ अपने पदार्पण मैच में छह और नाबाद 201 रन बनाये थे. उन्होंने इसके बाद वॉस्टरशर के खिलाफ 109 और 12 रन की पारियां खेली थी. अब इस मैच में ससेक्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए पुजारा ने अपनी टीम के लिए 198 गेंद में नाबाद 128 रन की शतकीय पारी खेली.

पुजारा काउंटी चैंपियनशिप में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. मोहम्मद अजहरुद्दीन पहले खिलाड़ी थे, जिन्होंने 1991 में लीसेस्टरशायर के खिलाफ 212 और 1994 में डरहम के खिलाफ 205 रन बनाए थे.

वहीं एक Middlesex vs Leicestershire मैच में Leicestershire की टीम 149 रन पर सिमट गयी. Middlesex के विरुद्ध Leicestershire की तरफ से पार्किन्सन ने सबसे अधिक 25 रन बनाये. Middlesex की तरफ से शाहीन अफरीदी ने 54 रन देकर 3 विकेट हासिल किये.

Middlesex ने जवाब में पहली पारी में 370 रन बनाये. स्टोनमैन ने सबसे अधिक 108 रन की पारी खेली. शाहीन अफरीदी ने बल्लेबाजी में जौहर दिखाते हुए 3 चौके और एक छक्का जड़कर 29 रन बनाये. Leicestershire दूसरी पारी में 37 रन पर 3 विकेट गँवा चुकी है. अफरीदी ने दूसरी पारी में 2 विकेट चटकाए हैं.

Leave a Comment