तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में 16 जुलाई दो मैच खेले गए। पहले मैच में लाइका कोवई किंग्स ने आईड्रीम तिरुपुर तमिजांस को 9 विकेट से शिकस्त दी। वहीं दूसरे मुकाबले में चेपॉक सुपर गिल्लिज ने डिंडीगुल ड्रेगंस की टीम को 5 विकेट से पराजित किया।
लाइका कोवई किंग्स बनाम आईड्रीम तिरुपुर तमिजांस
पहले मैच में लाइका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया| टीम का यह फैसला किसी हद तक गलत साबित हुआ और तिरुपुर के ओपनर बल्लेबाजों ने बेहतरीन 62 रन की साझेदारी की। तिरुपुर के सलामी बल्लेबाज अरविन्द 27 और अनिरुद्ध 39 रन बनाकर आउट हुए। दिनेश कार्तिक ने भी अच्छे हाथ दिखाते हुए 16 गेंद में तेनी से 21 रन बनाये।
सुरेश कुमार और साई सुदर्शन ने खेली ताबड़तोड़ पारियां
छोटी-छोटी पारियों की मदद से तिरुपुर की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 157 रनों का स्कोर हासिल करने में सफल रही। लाइका कोवई के लिए बालू सूर्या ने सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए लाइका ने 1 विकेट पर 158 रन बनाकर मैच जीत लिया। सुरेश कुमार ने नाबाद ताबड़तोड़ 83 और साई सुदर्शन ने 68 रनों की पारी खेली।
चेपॉक सुपर गिल्लिज बनाम डिंडीगुल ड्रेगंस
वहीं दूसरे मैच में चेपॉक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी डिंडीगुल की शुरुआत बेहद ही लचर रही। डिंडीगुल के शुरुआती तीन बल्लेबाज महज 15 रन के कुल स्कोर पर ही आउट हो गए। रविचंद्रन अश्विन ने 25 रन का योगदान दिया। आर विवेक ने नाबाद 61 रनों की पारी खेली।
वहीँ मनी भारती ने भी टीम के लिए 37 रनों की उपयोगी पारी खेली। इस तरह डिंडीगुल ने 5 विकेट पर 20 ओवर 138 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए चेपॉक ने चार गेंद शेष रहते 5 विकेट पर 139 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। कौशिक गांधी ने सबसे जअधिक 44 रन बनाए।