सवाल: एक व्यक्ति 1956 में पैदा हुआ और 1956 में ही मर गया परन्तु उसकी उम्र मरते समय 76 साल कैसे हुई? – The Focus Hindi

सवाल: एक व्यक्ति 1956 में पैदा हुआ और 1956 में ही मर गया परन्तु उसकी उम्र मरते समय 76 साल कैसे हुई?

भारत देश में सब से कठिन परीक्षा IAS की परीक्षा को कहा जाता है. इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार अपने IAS बनने के सपने को पूरा करने के लिए दिलो जान से मेहनत करते है.

परन्तु इस परीक्षा के आखिरी चरण यानि इंटरव्यू राउंड में उम्मीदवारों से ऐसे घुमाओ सवाल पूछे जाते है, जिसे सुन उनका दिमाग काम करना बंद कर देता है. जिस वजह से वह इस परीक्षा को सफल नहीं कर पाते. आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके लिए कुछ ऐसे रोचक सवाल और उनके जवाब ले कर आएं हैं जिन्हे सुन आप भी सोच में पर जायेंगे. तो आइये बिना समय बर्बाद किये शुरु करते है.

सवाल 1: क्या आप बता सकते है कि दुनिया के सबसे पहले कंप्यूटर का वज़न कितना था?

जवाब: जी हाँ, दुनिया के सबसे पहले कंप्यूटर का वज़न तकरीबन “30 टन” था।

सवाल 2 : वह कौन सा देश है जहाँ के लोग बर्थ डे नहीं मनाते हैं?

जवाब : आज के समय में बर्थ डे एक ऐसाचीज़ है, जिसे बच्चे या बड़े सभी लोगबहुत ही चाओ के साथ मनाते हैं। परन्तु “जर्मनी” एक ऐसा देश है, जहां लोग बर्थ डे नहीं मनाते

सवाल 3 : भारत का वह कौन सा राज्य है जिसकी जनसंख्या दस लाख से भी कम है?

जवाब : भारत देश का “सिक्किम” ऐसा राज्य है जिसकी जनसँख्या दस लाख से भी कम है।

सवाल 4 : वह कौन सा देश है जहाँ के लोग सबसे ज्यादा मेहनत करते हैं?

जवाब : दुनिया में मौजूद सभी देशों के बीच “जापान” केवल एक ऐसा देश है, जहां के लोग सबसे बहुत मेहनती हैं।

सवाल 5 : वह कौन सा फल है जिसे गरीबों का सेब कहा जाता है?

जवाब : बता दें कि सेब एक बहुत ही महंगा फल है, जिस कारण गरीब इसे जल्दी नही खा पाते। “बेर” एक ऐसा फल है जिसे गरीबों का सेब कहा जाता है।

सवाल 6: एक व्यक्ति 1956 में पैदाहुआ और 1956 में ही मर गया परन्तु उसकी उम्र मरते समय 76 साल कैसे हुई?

जवाब: क्यूंकि उसके कमरे का नंबर 1956 था

Leave a Comment