वर्ल्डकप से पहले पाकिस्तान ने चली बड़ी चाल, भारत से चैपिंयंस ट्रॉफी छीनने वाले खिलाड़ीयों को दिया मौंका – The Focus Hindi

वर्ल्डकप से पहले पाकिस्तान ने चली बड़ी चाल, भारत से चैपिंयंस ट्रॉफी छीनने वाले खिलाड़ीयों को दिया मौंका

यूएई होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बॉर्ड ने एक बार दांव खेला.

पीसीबी ने 15 सदस्यों वाली टीम में तीन बड़े बदलाव किए हैं. इसमें चैंम्पिंयंस ट्रॉफी जीताने वाले दो प्रमुख खिलाड़ियों को जगह दी गई है.

हालांकि, नेशनल टी20 कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे शोएब मलिक एक बार फिर से इग्नोर किया गया है. उन्हे पाकिस्तान ने अपनी 18 सदस्यीय टीम तक में भी जगह नहीं दी गई है.

भारत के खिलाफ 24 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले से पहले टीम में तीन बदलाव किए गए हैं. टीम में सरफराज अहमद और हैदर अली को क्रमश: आजम खान और मोहम्मद हसनैन की जगह शामिल किया गया है. वहीं फखर जमा जो स्टैंडबाय प्लेयर थे और वो मेन स्क्वाड में आ गए हैं और वहीं खुशदिल शाह मेन स्क्वाड से निकलकर रिजर्व प्लेयर बन गए हैं.

गौरतलब है कि 2017 में सरफराज अहमद को नेतृत्व में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने चैपिंयंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराकर खिताब जीता था. इस मैच में फखर जमान ने 114 रन की शतकीय पारी खेली.

टीम इस प्रकार है: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, मोहम्मद हफीज, शाहीन अफरीदी, हारिश रऊफ, आसिफ अली, सरफराज अहमद, इमाद वसीम, फखऱ ज़मान, हैदर अली, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम और शोएब मकसूद.
रिजर्व खिलाड़ीः उस्मान कादिर और शहनवाज धानी.

Leave a Comment