पिता आमिर खान का तलाक होते ही बॉयफ्रेंड संग शॉपिंग पर निकलीं आयरा खान, देखें तस्वीरें – The Focus Hindi

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_usermeta' doesn't exist]
SELECT user_id, meta_key, meta_value FROM wp_usermeta WHERE user_id IN (1) ORDER BY umeta_id ASC

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID IN (1)

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID = '1' LIMIT 1

पिता आमिर खान का तलाक होते ही बॉयफ्रेंड संग शॉपिंग पर निकलीं आयरा खान, देखें तस्वीरें

आमिर खान की बेटी आयरा खान को मुंबई की सड़कों पर देखना आम बाद नहीं है

आमिर खान की बेटी आयरा खान लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं और अपनी लाइफ को भी प्राइवेट रखती दिखाई देती हैं.

आयरा खान-नुपुर शिखरेआज आयरा खान को बांद्रा में बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के हाथ में हाथ डाले चलते देखा गया. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं, वहीं उनके फैन पेज पर भी ये फोटोज देखने को मिल रही है.

आयरा खान के पिता आमिर खान और किरण राव से तलाक की घोषणा के कुछ ही दिनों बाद, बेटी आयरा खान को अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ बांद्रा में देखा गया.

आयरा खान-नुपुर शिखरे आपको बता दें आयरा अक्सर अपने बॉयफ्रेंड के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिन्हें वह पिछले कुछ समय से डेट कर रही हैं.

आयरा के आउटफिट की बात करें तो वे ब्लू स्कर्ट, व्हाइट क्रॉप टॉप और ब्लैक श्रग में नजर आईं, वहीं बॉयफ्रेंड नुपुर अपने कैजुअल लुक में कूल लग रहे थे. आयरा के हाथों में शॉपिंग बैग भी दिखाई दे रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ira Khan (@khan.ira)

हाल में आयरा ने कुछ रोमांटिक फोटो का मोंटाज वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो नुपुर संग पोज देती नजर आ रही थीं. वीडियो को शेयर करते हुए आयरा ने कैप्शन में लिखा, “तुम मेरे एंकर हो. #love #dreamboy #hashtags feel stupid. I love you soo much, cutie!”

Leave a Comment