टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. हालांकि हरभजन सिंह ने राजनीति के पिच पर अपनी दूसरी पारी शुरू की है. बीते सोमवार को हरभजन ने राज्यसभा के सदस्य के तौर पर शपथ ली.
आपको बता दें हरभजन ने संन्यास लेने के बाद आम आदमी पार्टी का दामन थामा है और इसी पार्टी से राज्यसभा पहुंचे हैं. हरभजन सिंह ने अपने ऑफिसियल अकाउंट से एक विडियो शेयर की है. इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ ही पूर्व क्रिकेटर हरभजन ने लिखा है, “संविधन, कानून और सदन को बचाने के लिए राज्यसभा के सांसद के तौर पर शपथ ली. मैं अपने देश और पंजाब के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ करूंगा. जय हिंद जय भारत. क्रिकेट जगत के कई धुरंधर राजनीति की पिच पर धमाल मचा चुके हैं. क्रिकेटर्स ने राजनीति में भी तहलका मचाते हुए बड़े-बड़े पद हासिल किये. आइये जाने-
1. गौतम गंभीर
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और विश्व कप विजेता खिलाड़ी गौतम गंभीर ने क्रिकेट से संन्यास के बाद राजनीति में कदम रखा. गौतम गंभीर ने 2019 में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पूर्वी दिल्ली से सांसद बनने का गौरव हासिल किया.
2. नवजोत सिंह सिद्धू
भारत के चर्चित क्रिकेटरों में से एक नवजोत सिंह सिद्धू ने क्रिकेट के साथ-साथ राजनीति में भी अपनी छाप छोड़ी. सिद्धु ने दो बार लोकसभा चुनाव जीता. हालांकि उन्हें इस बार के पंजाब चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.
3. मोहम्मद अजहरूद्दीन
भारत के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन 2009 में राजनीति में उतरे और कांग्रेस पार्टी का दामन थमा. भारत के सफल कप्तानों में से एक अजहरूद्दीन ने लोकसभा चुनाव लड़ा और मोरादाबाद से सांसद बने.
4. कीर्ति आजाद
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और विश्व कप विजेता खिलाड़ी कीर्ति आजाद भी राजनीति में अपनी छाप छोड़ चुके हैं. वह यहां बीजेपी से जुड़े और दिल्ली के गोल मार्केट विधानसभा से विधायक बने. इसके बाद उन्होंने 2014 में दरभंगा से सांसदी के चुनाव में जीत हासिल की.
5. मनोज तिवारी
36 वर्षीय मनोज 2021 में तृणमूल कांग्रेस से जुड़े और हावड़ा के सिबपूर से बंगाल विधानसभा का चुनाव लड़ा. सिबपूर से बंगाल विधानसभा से मनोज ने जीत हासिल की. उन्हें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य का खेल मंत्री बनाया.
6. मंसूर अली खान पटौदी
पूर्व भारतीय कप्तान और महान क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी ने भी राजनीति में अपनी किस्मत आजमाई. हालाँकि उन्हें यहां निराशा हाथ लगी. उन्होंने दो बार कांग्रेस के टिकट पर अलग-अलग जगहों से लोकसभा चुनाव लड़ा लेकिन दोनों बार हार मिली. मंसूर अली खान के बेटे सैफ अली खान अब बॉलीवुड में छाए हुए हैं.
7. मोहम्मद कैफ
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर मोहम्मद कैफ ने क्रिकेट के मैदान पर अपनी बल्लेबाजी और शानदार फील्डिंग से सभी का दिल जीता. हालाँकि कैफ को राजनीति के मैदान पर निराशा हाथ लगी. कैफ ने कांग्रेस के टिकट पर 2014 में इलाहाबाद के फुलपूर से चुनाव लड़ा और हार गये.
8. इमरान खान
पाक क्रिकेटर इमरान खान ने क्रिकेट से अलविदा लेने के बाद राजनीति में कदम रखा. इमरान खान ने राजनीति में भी धमाल मचाते हुए पाक के प्रधानमंत्री बनने का गौरव हासिल किया.
9. एस श्रीसंथ
आईपीएल फिक्सिंग के कारण समय से पहले खत्म होने वाले क्रिकेट करियर के बाद श्रीसंत रियालिटी शो में डांस किया फिर केरल में बीजेपी की टिकट से 2016 में विधानसभा चुनाव लड़ा. हालांकि श्रीसंथ को चुनाव में हार मिली.
10. सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के बाद राजनीति के क्षेत्र में उतरे. अप्रैल 2012 में उन्होंने राज्य सभा की सदस्यता स्वीकार की और मई में राज्य सभा का सदस्य के रूप में शपथ ली.