आज पूरा भारत जोरोशोर से होली का उत्सव मना रहा है. रंगो के इस त्यौहार में पूरा भारत रंग गया है. भारतीय टीम के खिलाड़ी भी इस पर्व को धूमधाम से मना रहे हैं. होली के मौके पर क्रिकेट जगत के कई बड़े खिलाड़ियों ने अपने फैंस को शुभकामनाएं दी हैं.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मौके पर अपनी पत्नी रितिका के साथ वीडियो जारी करके अपने फैंस को खास संदेश दिया है. वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली, डेविड वार्नर और वीवीएस लक्ष्मण जैसे खिलाड़ियों ने भी फैंस को होली के शुभकामनाएं दी हैं.
ऑस्ट्रेलिया के वार्नर भारतीय संस्कृति से बहुत ज्यादा लगाव रखते हैं. ऑस्ट्रेलिया के वार्नर अधिकतर त्योहारों पर भारतीय फैंस को शुभकामनाएं देते हैं. इस बार भी होली के मौके पर वार्नर ने सभी को शुभकामनाएं दी हैं.
Adding some more colours to your feed 🎨😄
Share your holi 📸 Tweeple#HappyHoli pic.twitter.com/ofvXI283hj
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 18, 2022
वार्नर ने होली की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा “सभी को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, रंगों का त्योहार आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लेकर आए.
Doston holi ki mubarakabad. Rangeen rahiye,khush rahiye #HappyHoli
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) March 17, 2022
इरफ़ान पठान ने भी अपने चिर-परिचित अंदाज में भारतीयों को होली के पर्व की शुभकामनाएं दी हैं.
Wishing everyone a very Happy Holi! Play safe and have a incredible year ahead. #HappyHoli #RP17 pic.twitter.com/5OGOQCMU3K
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) March 18, 2022
वहीं पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लिखा कि यह त्योहार हमारे जीवन को खुशी और शांति से भर दे.
View this post on Instagram
रोहित शर्मा ने पत्नी रितिका के साथ वीडियो के जरिए सभी को होली की शुभकामनाएं दीं. ऋषभ पंत ने अक्षर पटेल और अन्य खिलाडियों के साथ जमकर होली खेली.