ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से तेज़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज जबरदस्त फार्म में हैं. आईपीएल 14 में वह अपनी धारदार गेंदबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोंर को कई मैच में जीत दिला चुके हैं. आईपीएल के इस सीजन में सिराज के नाम एक बेहद अनूठा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
दरअसल, मोहम्मद सिराज इस सीजन के सबसे कंजूस गेंदबाज बन गए हैं. मोहम्मद सिराज के नाम आईपीएल 14 में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. सिराज ने इस सीजन में 4 मैचों में 15 ओवर की गेंदबाजी की है. इस दौरान उन्होने 6.06 की इकॉनमी रेट से 91 रन खर्च किए हैं. इस दौरान उन्होने 5 विकेट हासिल किए हैं.
मोहम्मद सिराज लगभग 9 ओवर मेडन फेंक चुके हैं. सिराज ने 90 गेंदो में से 53 गेंद डॉट फेंकी हैं. यानी उनकी 53 गेदों पर बल्लेबाज एक भी रन नहीं बना सके. आईपीएल 14 में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने के मामले में दूसरे स्थान पर मुम्बई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट हैं जिन्होने 94 गेंदो में से 49 गेंद डॉट की हैं.