गणेश चतुर्थी का त्योहार नजदीक है लेकिन पिछले कुछ वर्षों में भारत में कोरोनावायरस की स्थिति के कारण गणेश चतुर्थी के त्योहार को लेकर उत्साह में काफ़ी कमी आ गई थी, लेकिन इस बार हालात अच्छे हैं और यह त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा सकता है. गणेश चतुर्थी को सेलिब्रेट करने में बॉलीवुड और टीवी के बड़े बड़े सितारे भी पीछे नहीं रहते हैं. फिल्म इंडस्ट्री के गैर-हिंदू स्टार्स भी इस त्योहार को पूरे जोश से मनाते हैं. सलमान खान और उनका परिवार हमेशा भगवान गणेश का अपने घर में स्वागत करता है, हर साल वे इस त्योहार को मनाते है, बहन अर्पिता खान, भाई सोहेल खान और अन्य लोग भगवान गणेश की आरती करते और यहां तक कि विसर्जन के दौरान ढोल पर नाचते हुए दिखाई देते हैं.

गौरी खान से शादी करने वाले शाहरुख खान हर साल गणेश चतुर्थी मनाते हैं, वह घर में भगवान गणेश का स्वागत करते हैं और अपने बच्चों के साथ पूरे समर्पण के साथ उत्सव में भाग लेते हैं.
सैफ अली खान भी अपने दोनों बेटों के साथ ये त्यौहार मनाते हैं. पिछले साल बेबो यानी करीना कपूर सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज शेयर की थी.

सारा अली खान भी गणपति का ये उत्सव प्यार से मनाती हैं.
कैटरीना कैफ सलमान खान के गणपति समारोह में नियमित रूप से शामिल होती हैं, वह हर साल भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने के लिए खान निवास पर जाती हैं.
जब ऋतिक रोशन से शादी हुईं थी, तब सुज़ैन खान ने हर साल रोशन के आवास पर होने वाले गणपति समारोह में सक्रिय रूप से भाग लिया करती थी, ऋतिक और उनका परिवार हर साल भगवान गणेश का स्वागत करते हैं और सभी विधिवत पूजा-पाठ करते हैं.

निति टेलर भी गणपति का त्यौहार मनाते हुए नजर आती हैं. जल्द ही वो झलक दिखला जा में नजर आने वाली हैं.
पारसी होने के बावजूद टीवी एक्ट्रेस सनाया ईरानी गणपति में अपने दोस्तों के घर जाकर बाप्पा का आशीर्वाद लेते हुए नजर आती हैं.

हिना खान भी हर गणेश चतुर्थी मुंबई के लालबाग के राजा के दरबार में पहुंच जाती हैं.