कैटरीना कैफ और विकी कौशल शादी के पवित्र बंधन में बंध गये. शादी के बाद बॉलीवुड के इस नये कपल को फैंस के द्वारा खूब बंधाई मिल रही हैं. कैटरीना और विकी की शादी में पानी की तरह पैसा खर्च किया जा रहा है. बॉलीवुड जगत में कई ऐसे दिग्गज हैं जिन्होंने शानोशौकत और राजसी ठाठ बाट के साथ ग्रैंड वेडिंग में करोड़ों रुपये खर्च किए हैं. आइए जानते हैं बॉलीवुड की सबसे महंगी शादियों के बारे में-
1- दीपिका-रणवीर की शादी
दीपिका और रणवीर ने 2018 में शादी की. रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपवीर की शादी में करीब 77 करोड़ रुपए खर्च हुए थे. आपको बता दें विला डेल बालबियानो में ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी हुई थी। यहां पर ठहरने की एक रात की कीमत करीब 25 लाख रुपए है.
2- विक्की-कैट की शादी
रिपोर्ट के अनुसार विक्की और कैट ने वेडिंग के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए हैं. ये बॉलीवुड की सबसे महंगी शादियों में से एक मानी जा रही है. वेडिंग में कटरीना कैफ 75 प्रतिशत खर्चा खुद ही कर रही हैं.
3- प्रियंका और निक की शादी
प्रियंका और निक ने जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में हुई इस शादी में करीब 105 करोड़ रुपए खर्च किये थे. आपको बता दें इस पैलेस में सिर्फ एक रात का किराया 64 लाख रुपए था.
4-अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी
11 दिसंबर 2017 को इटली में ‘बोरगो’ रेसॉर्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली ने शादी की थी. विराट और अनुष्का की शादी में करीब 100 करोड़ रुपए खर्च हुए थे.
5- शिल्पा और राज कुंद्रा की शादी
22 नवंबर 2009 को एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने खंडाला के एक रिसॉर्ट में शादी की थी. आपको बता दें उस समय इस भव्य शादी में करीब 5.2 करोड़ रुपए का खर्चा किया गया था.