सनी देओल ने साल 1983 में फिल्म बेताब से बॉलीवुड डेब्यू किया था।
इसके बाद सनी देओल ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। यूं तो सनी देओल की फिल्म इंडस्ट्री में किसी से कोई खास दुश्मनी नहीं है लेकिन उनके कारण फिल्मस्टार आमिर खान ने जीवन भर एक काम ना करने की कसम खा ली थी।
दरअसल पूरा मामला साल 1990 का है। आमिर खान की फिल्म दिल रिलीज हुई थी। उसी साल सनी देओल की घायल भी रिलीज हुई थी।
दिल सुपरहिट हुई थी। घायल भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई। आमिर और सनी देओल दोनों फिल्मफेयर अवार्ड के लिए बेस्ट एक्टर के तौर पर नॉमिनेट हुए।
आमिर को उम्मीद थी कि उन्हें ही बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिलेगा। हालांकि ऐसा नहीं हुआ औऱ सनी देओल के नाम वह अवार्ड चला गया।
अवार्ड ना मिलने के बाद आमिर खान ने फिल्मफेयर पुरस्कारों पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए हमेशा के लिए इसका बहिष्कार कर दिया।
आमिर खान ने उस दिन के बाद से कभी भी फिल्मफेयर अवार्ड फंक्शन्स में ना जाने की कसम खा ली।
1990 के बाद से अब तक आमिर करीब 20 बार फिल्मफेयर अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट हुए लेकिन वह दोबारा कभी भी फंक्शन में शामिल नहीं हुए।
1990 के बाद सनी देओल और आमिर खान की कई फिल्में एक क्लैश हुईं।
दोनों के बीच आज भी रिश्ते कुछ खास मधुर नहीं हैं।
साभार