पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय खिलाड़ियों की चोट से परेशान है। एशिया कप से पहले शाहीन अफरीदी चोटिल थे, तो टूर्नामेंट के बाद लिस्ट में फखर जमन और मोहम्मद रिजवान का नाम जुड़ गया। वर्ल्ड कप शुरू होने में एक महीने से भी कम का समय रह गया है, ऐसे में बाबर आजम की टीम के लिए यह अच्छी खबर नहीं है। पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए जिस टीम का ऐलान किया है उसमें शाहीन अफरीदी का नाम जरूर है, मगर अभी तक उनकी फिटनेस पर कोई बड़ा अपडेट सामने नहीं आया है। इस बीच पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि शाहीन को आगामी वर्ल्ड कप नहीं खेलना चाहिए।
स्थानीय मीडिया से बात करते हुए आकिब ने शाहीन को मशवरा दिया कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि शाहीन जैसे गेंदबाज दुनिया में काफी कम पैदा होते हैं, वह हमारे लिए वर्ल्ड कप से ज्यादा वेल्यू रखते हैं।
आकिब जावेद ने कहा ‘इंजरी जब होती है तो आपको दो तरह की इंजरी होती है। अगर आप बॉलिंग में इंजर्ड है तो कुछ गलत है। या आपको रेस्ट नहीं मिल रहा या आप ज्यादा करने की कोशिश कर रहे हैं। शाहीन ने जो डाइव लगाई वह उससे वो अनफिट हुए हैं। उस इंजरी में आप दर्द महसूस करते हैं फिर आप रेस्ट करते हैं और फिर जाके आप रिहैब करते हैं। शाहीन अब रिहैब की तरफ जा चुके हैं। खेलने से पहले शाहीन खुद और मेडिकल टीम खुद सुनिश्चित करें। शाहीन जैसे गेंदबाज दुनिया में काफी कम पैदा होते हैं। वो हमारे लिए बहुत बड़ा असेट हैं और मेरी यही सलाह होगी कि अगर वह एक वर्ल्ड कप ना भी खेले तो… शाहीन की हमारे लिए ज्यादा वेल्यू है वर्ल्ड कप से।’
एशिया कप के दौरान पाकिस्तान को शाहीन की काफी कमी खेली थी, उनकी गैरमौजूदगी में टीम फाइनल में श्रीलंका से हारकर ट्रॉफी जीतने से चूक गई थी। बाबर आजम की कोशिश होगी कि वह अफरीदी को वर्ल्ड कप खिलाएं। कहा जा रहा है कि शाहीन वर्ल्ड कप 2022 से पहले होने वाली ट्राई सीरीज में वापसी कर सकते हैं।