आईसीसी टी20 विश्वकप 2021 से बाहर हो चुकी टीम इंडिया ने सोमवार को अपना आखिरी मैच नामिबिया के खिलाफ खेला. इस मैच में मैदान पर उतरते ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली.
विराट कोहली ने बतौर कप्तान अपना 50वां टी20 इंटरनेशनल खेला. कोहली दूसरे ऐसे भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने 50 टेस्ट, वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में भारत की कप्तानी की है। इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान एमएस धोनी की बराबरी की. उन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली है.
यह भारत का 150वां टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला भी है. कोहली पहले ही ऐलान कर चुके थे की वह टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट में भारत की कप्तानी छोड़ देंगे. इससे पहले वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी भी छोड़ चुके हैं.
यह भारत का 150वां टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला भी है. कोहली पहले ही ऐलान कर चुके थे की वह टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट में भारत की कप्तानी छोड़ देंगे. इससे पहले वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी भी छोड़ चुके हैं.
बता दें कि कोहली वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में भारत के कप्तान बने रहेंगे. टी-20 टीम में उनकी जगह टीम की कमान संभालने के रोहित शर्मा सबसे बड़े दावेदार हैं. कोहली ने टॉस के दौरान बातचीत करते हुए इस बात के संकेत दिए कि रोहित भारत के अगले टी-20 कप्तान होंगे.