आईसीसी ने बुधवार को वनडे प्रारूप में अपनी ताजा रैंकिंग (ICC ODI Rankings) जारी कर दी हैं. इसमें भारतीय स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को तगड़ा झटका लगा है. जसप्रीत बुमराह से नवीन रैंकिंग में नंबर 1 का ताज छिन गया है.
इसके अलावा सीरीज में बल्ले से लगातार नाकाम हो रहे विराट कोहली (Virat Kohli) भी घाटा झेलना पड़ा है. इंग्लैंड के खिलाफ केनिंग्टन ओवल में पहले वनडे में 6 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बने थे. ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने आईसीसी वनडे रैंकिंग की गेंदबाजों की सूची में उनकी जगह लेते हुए नंबर एक का स्थान हासिल कर लिया है.
बोल्ट के नाम अब 704 अंक हो गये हैं. वहीं बुमराह के पास 703 अंक ही रह गए हैं. पीठ में ऐंठन (Back Spasms) के कारण बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में तीसरा वनडे नहीं खेला था. जिसके कारण बुमराह को नंबर एक की कुर्सी से हाथ धोना पड़ा.
इसके अलावा भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल चार स्थान के फायदे के साथ 16वें पायदान पर पहुंच गए हैं. वहीं 25 स्थान की छलांग के साथ हार्दिक पांड्या गेंदबाजों में 70वें नंबर पर आ गए हैं. शमी भी टॉप 25 में आ गये हैं. नवीन रैंकिंग में सिराज को भी फायदा हुआ है.
ट्रेंट बोल्ट पहले पायदान पर फिर से काबिज हो गये हैं. अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी को एक पायदान का फायदा हुआ है. वो अब आठवें नंबर के गेंदबाज हो गए हैं. जबकि इंग्लैंड के क्रिस वोक्स को एक पायदान का नुकसान हुआ और वो अब 9वें नंबर के गेंदबाज हैं.
पाक के शाहीन अफरीदी तीसरे पायदान पर काबिज हैं. हेजलवुड चौथे जबकि मुजीब उर रहमान पांचवें पायदान पर हैं. इसके बाद लिस्ट में बांग्लादेश के मेहँदी हसन हैं. अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान दसवें पायदान पर स्थित हैं.