कास्टिंग काउच बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक ऐसा काला सच है, जिसे कभी भी झुठलाया नहीं जा सकता. अब तक इसका खुलासा कई एक्टर और एक्ट्रेसेस ने खुद किया है कि वो कास्टिंग काउच से गुजर चुके हैं या कास्टिंग काउच के शिकार होते-होते बचे हैं. कुछ ऐसे कलाकार भी हैं जो कास्टिंग काउच से नहीं गुज़रे हैं, इन्हीं में से एक अदाकारा भूमी पेडनेकर भी हैं, भूमी पेडनेकर ने एक इंटरव्यू में इस बात को कबूला है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच जैसी चीज़ होती है, लेकिन वो कभी इस दौर से नहीं गुजरी.
हाल ही में भूमि, करीना कपूर खान के फेमस चैट शो ‘व्हाइट वीमेन वांट’ में आई और करीना ने भूमी पेडनेकर से कास्टिंग काउच को लेकर सभी के सामने गैर मर्दो के साथ राते गुज़ारने पर सवाल पूछा तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि फिल्म इंडस्ट्री बहुत अच्छी है. आगे भूमि ने बताया की सब उनसे अच्छे ढंग से पेश आते हैं, और उनके साथ कभी भी ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. सभी मेरे अच्छे दोस्त हैं, हम सब एक-दूसरे के अच्छे दोस्त की तरह ही पेश आते हैं.
आगे भूमि ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में कभी कास्टिंग काउच का अनुभव नहीं किया, लेकिन वो इस बात से भी नज़रें नहीं फेर सकती कि इंडस्ट्री में ऐसा होता है और फिल्मों में कास्टिंग के समय कई कलाकार इससे गुजर चुके हैं. भूमि ने कहा बुरी चीजों की वजह से हम पूरी इंडस्ट्री को बुरा नहीं कह सकते. फिल्मी दुनिया में अच्छे लोगों की भी कमी नहीं है.
बता दे, भूमी बचपन से ही एक एक्ट्रेस बनना चाहती थी. जिसके लिए वो एक ऐसे मौके की तलाश में थी, जो उन्हें एक्ट्रेस बना सकता था, उन्हें ये मौका मिला और उनका सपना पूरा हो गया. आज भूमि ने अपनी एक्टिंग के दम पर एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. जहां पहुंचना लोगों के बस की बात नहीं, भूमी ने एक्टर बनने से पहले अपने स्ट्रगल के समय के बारे में बताया था, उन्होंने बताया कि फिल्म में एक्ट्रेस के तौर पर काम करने से पहले वो यशराज फिल्म्स में बतौर असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर काम किया करती थी.