भारतीय टीम (Indian Team) का दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया है. टेस्ट टीम में कोहली को कप्तान जबकि रोहित शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है. अजिंक्य रहाणे को उपकप्तान के पद से हटा दिया गया.

दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए टीम इंडिया में कुल 18 नामों को शामिल किया गया है. इन सब के अलावा टीम के साथ चार खिलाड़ी स्टैंड बाय के रूप में भी शामिल किये गए हैं. भारतीय टेस्ट टीम में मोहम्मद शमी, ऋषभ पन्त और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है.

हनुमा विहारी को अफ्रीका में अच्छा प्रदर्शन करने पर टीम में चुना गया. वहीं कश्मीर के युवा गेंदबाज उमरान मलिक को टीम में जगह नहीं मिली है. आपको बता दें वनडे प्रारूप के लिए भारतीय टीम को रोहित शर्मा के रूप में एक नया कप्तान मिल गया है.

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार है
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, इशांत शर्मा, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज।

स्टैंड बाय खिलाड़ी: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अर्जन नागवासवाला।

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *