भारत की पूरी टीम अब दुबई पहुंच कर नेट्स में अपना पसीना बहा रही है क्योंकि भारतीय टीम का पहला मुकाबला ही उनके चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ हैं जिनसे उन्हें विश्व कप में मिली हार का बदला लेना है। विराट कोहली की कप्तानी में पाकिस्तान ने 2021 में हुए वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को 10 विकेट से हरा दिया था और उस हार की टीस अभी भी हर भारतीय टीम के फैन के दिलों में है और इसी वजह से लोग एशिया कप के मुकाबले में यह चाहते हैं कि भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में पाकिस्तान की टीम को धूल चटा दें। आइए आपको बताते हैं कैसे प्रैक्टिस सेशन के दौरान रोहित शर्मा जब मजाकिया मूड में नजर आए तब फैंस उन पर भड़क गए और कुछ ऐसा कह दिया जिसके कारण रोहित शर्मा को अपना मजाक छोड़ कर वापस प्रैक्टिस सेशन में जाना पड़ा
प्रैक्टिस सेशन को छोड़कर झूमते नजर आए रोहित शर्मा, सुना रहे है अब सभी रोहित को ताने
भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ दिनों से नेट में अपना लगातार पसीना बहा रहे थे लेकिन बीते दिनों रोहित शर्मा के साथ एक ऐसा नजारा देखने को मिला जो आमतौर पर वह नहीं करते हैं। रोहित शर्मा इस समय शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं और अपना शानदार फॉर्म उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में भी दिखाया था कि अपना दिन रहने पर वह टी-20 के मुकाबले में क्या कर सकते हैं। हालांकि रोहित शर्मा का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार नहीं रहा है क्योंकि बाएं हाथ के गेंदबाज के खिलाफ रोहित शर्मा सहज नजर नहीं आते और इसी वजह से जैसे ही रोहित शर्मा अपना प्रैक्टिस छोड़कर मजाक मस्ती के मूड में नजर आ रहे थे तब आइए आपको बताते हैं कैसे भारतीय फैंस ने उनको खूब खरी-खोटी सुनाई है और कहा है कि प्रैक्टिस सेशन में जाकर अच्छे से प्रैक्टिस करने को.
रोहित शर्मा चालते हुए नज़र आए बच्चों वाली गाड़ी, उमड़ा फिर इस तरह फ़ैन्स का ग़ुस्सा
इन दिनों सभी की नजरें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के ऊपर टिकी हुई है क्योंकि उनकी अगुवाई में पहली बार भारतीय टीम कोई बड़ा टूर्नामेंट खेलने जा रही है। एशिया कप के पहले ही मुकाबले में रोहित शर्मा की अग्नि परीक्षा होने वाली है क्योंकि पाकिस्तान की टीम के साथ उनका मुकाबला होने वाला है। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से ठीक 1 दिन पहले रोहित शर्मा 1 बच्चे की साइकिल पर खेलते नजर आए जिसके बाद फैंस उन पर बेहद भड़क गए और कहा कि अगर आपको मैच की प्रैक्टिस छोड़कर इन खिलौनों के साथ ही खेलना है तो आप सन्यास ले लो। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच जब मुकाबला होता है तो यह मुकाबला भारतीय और पाकिस्तानी फैंस के बीच भी होता है और इसलिए भारत के दर्शक यह नहीं चाहते हैं कि भारत का विश्व कप जैसा हाल हो इसीलिए उन्होंने रोहित शर्मा को खूब खरी-खोटी सुनाई है।