अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद भी पूर्व साउथ अफ्रीक के हाशिम अमला शानदार फार्म में हैं. इंग्लैंड में खेले जा रहे काउंटी क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में उन्होने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जमा दिया. दिन का खेल समाप्त होने तक वह तिहरे शतक की तरफ कदम बढ़ाते हुए 228 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे.
अमला ने 380 गेंदो का सामना करते हुए अपनी पारी में 24 चौके लगाए हैं. यही नहीं उन्होने चौथे विकेट के लिए औली पोप के साथ 257 रन की साझेदारी की. पोप ने 118 रन बनाए. जिसके चलते दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक उनकी टींम सर्रे ने 132 ओवर में 3 विकेट खोकर 513 रन बनाकर हैंपशायर पर 421 रनों की लीड हासिल कर ली है. इससे पहले हैंपशायर की टीम क्रिस जॉर्डन 6/21 की घातक गेंदबाजी के चलते 92 रनों पर ढेर हो गई थी.
रोजे रखकर खेले अमला
ऐसा कई बार हुआ है जब हाशिम अमला रोजा रखकर मैदान में उतरे और उन्होने शानदार प्रदर्शन किया. शुक्रवार को भी अमला ने रोजा रखकर जबरदस्त पारी खेली. इस सीरीज में अमला चौथी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गये.
WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]SELECT * FROM wp_users WHERE ID IN (1)
WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]SELECT * FROM wp_users WHERE ID = '1' LIMIT 1