22 वर्षीय राशिद खान आज क्रिकेट की दुनिया के कोहिनूर बन गए हैं. बेहद कम उम्र में ऱाशिद कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.
दुनियाभर की क्रिकेट लीग में वह अपने प्रर्दशन का जलवा दिखाते हैं. उनके फैंस दुनियाभर में है. करीब 4 साल पहले 9 जून 2017 को खेले गए एक मैच ने राशिद खान की किस्मत बदल दी थी. इस मैच के बाद राशिद दुनिया के नामचीन गेंदबाजों की जमात में शामिल हो गए.
यह मुकाबला अफगानिस्तान औऱ वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था. इस मैच में राशिद खान विंडीज के खिलाफ 18 रन देकर 7 विकेट लेकर इतिहास रचा. वो एक वनडे में ऐसा प्रदर्शन करने वाले पहले एसोसिएट गेंदबाज बन गए थे.दो बार हैट्रिक के करीब पहुंचे राशिद
इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 212 रन बनाए. जावेद अहमदी ने 102 गेंदों पर 81 रन बनाए. वहीं आठवें नंबर पर उतरते हुए गुलबदीन नईब ने 28 गेंद पर नाबाद 41 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके बाद तो मैच में बस राशिद खान का ही जादू चला.
उन्होंने वेस्टइंडीज को सिर्फ 149 रनों पर समेट दिया और अफगानिस्तान को इस मैच में 63 रन की बड़ी जीत दिलाई. फुल मेंबर टीम के खिलाफ अफगानिस्तान की ये पहली वनडे जीत थी. इस दौरान राशिद खान दो बार हैट्रिक लेने के करीब भी पहुंचे. राशिद ने 8.4 ओवर में 1 ओवर मेडन फेंका और सिर्फ 18 रन देकर वेस्टइंडीज के सात बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. बाकी के दो विकेट दौलत जादरान और एक विकेट गुलबदीन नईब को मिला.