ये है KL Rahul की कलाईयों का पॉवर, ऐसा छक्का ठोका कि तालियों से गूंज उठा स्टेडियम, देखें VIDEO
KL Rahul flick six: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी में जारी है। इस मैच में टीम इंडिया ने तूफानी अंदाज में शुरुआत की। कप्तान रोहित शर्मा और उकप्तान केएल राहुल ने पहले ओवर से आक्रामक बल्लेबाजी की और विपक्षी टीम पर दवाब बनाए रखा.
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 28 गेंदों पर 57 रनों की तूफानी पारी खेली।केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के हर गेंदबाज को टारगेट किया। उन्होंने 4 क्लासिक छक्के जड़े, जबकि 5 शानदार चौके भी उनके बल्ले से निकले।
Classic KL Rahul on show. pic.twitter.com/OknmxdkPpU
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 2, 2022
केएल राहुल ने लगाया खूबसूरत छक्का
केएल राहुल ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर वेन पर्नेल को एक फ्लिक छक्का जड़ा, जिसे देखकर गेंदबाज भी चौंक गया। ये छक्का राहुल अक्सर मारते हैं। जिस खूबसूरती से राहुल ऐसा छक्का लगाते हैं कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं लगा पाता।
The SKY show is on in Guwahati! ⚡️ ⚡️
And here are some snippets of it 🔽 #TeamIndia
Don’t miss the LIVE coverage of the #INDvSA match on @StarSportsIndia | @surya_14kumar pic.twitter.com/vTSWeSJNkH
— BCCI (@BCCI) October 2, 2022
केएल राहुल की पारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक से बढ़कर एक खूबसूरत शॉट लगाते नजर आ रहे हैं।
रोहित शर्मा ने खेली तूफानी पारी
केएल राहुल के अलावा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी 43 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने 1 छक्का जड़ा और 7 चौके लगाए। इन दोनों बल्लेबाजों को केशव महाराज ने आउट किया।