मैदान पर आया रायडू का भूचाल, लगातार छक्के लगाकर मचाया कोहराम, तोड़े कई रिकॉर्ड, लगे 16 छक्के - The Focus Hindi

मैदान पर आया रायडू का भूचाल, लगातार छक्के लगाकर मचाया कोहराम, तोड़े कई रिकॉर्ड, लगे 16 छक्के

30 seconds सेकंड में वीडियो अपने आप प्ले हो जाएगी , PLEASE इंतजार करें

इंडियन प्रीमियर लीग के 27वे मुकाबले में चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे आज के मुकाबले में पहले न्योता पाने के बाद बल्लेबाजी कनरे उतरी चेन्नई सुपर किंग्स शुरुआत निराशाजनक रही.Imageमोइन अली और फैफ डे प्लेसी ने पहले ओवर में ही गायकवाड़ के आउट होने के बाद चेन्नई को इससे उबारते हुए अच्छे स्कोर की तरफ लेकर गये. हालाँकि पोलार्ड ने पहले फैफ डु प्लेसिस और सुरेश रैना को सस्ते में आउट करके CSK को लगातार दो झटके दिये.इससे पहले चेन्नई ने मोइन अली (58) के रूप में अपना दूसरा विकेट गंवाया और मोइन अली ने 33 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़ा. मोईन अली ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 5 छक्के जड़कर 58 रन बनाये. CSK की टीम को मजबूत स्थिति में अम्बाती रायडू ने पहुँचाया.Imageइन्होने मोईन अली के आउट होने के बाद मोर्चा संभाला और मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेले. अंबाती रायडू ने अपनी बेहद ही तूफानी पारी में 27 गेंदों पर 4 चौके और 07 छक्के जड़ते हुए नाबाद 72 रन की पारी खेली. जडेजा ने इस दौरान 22 गेंदों पर 22 रन बनाकर रायुड का साथ निभाया. मुंबई की तरफ से बुमराह ने 4 ओवर में 56 रन कबकी कुलकर्णी ने 4 ओवर में 46 तन लुटाये. मुंबई के खिलाफ चेन्नई की टीम ने 4 विकेट खोकर 20 ओवर में 218 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. रायुड आईपीएल के इस सीजन में एक पारी में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गये.

Advertisement
Advertisement

Leave a Comment