Vijay Hazare Trophy 2021-22 में चौथे दिन मुंबई का मैच बंगाल से हो रहा है. मैच में बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 318 रन बनाये.
पहले खेलने उतरी बंगाल की तरफ से ओपनिंग करने आये अभिषेक और सुदीप टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे. अभिषेक ने 36 रन जबकि सुदीप ने 5 रन बनाये. ऋत्विक ४ रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद मजुमदार और शाहबाज ने बंगाल की टीम को संभाला और टीम को मजबूत स्कोर की तरफ लेकर गये.
ए मजुमदार ने 122 गेंदों पर 14 चौके जड़ते हुए 110 रन की तूफानी पारी खेली. वहीं मेवात के शाहबाज अहमद ने 97 गेंदों पर 8 चौका और ४ गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 106 रन की शतकीय पारी खेली.
वृतिक ने आखिर में 27 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्का जड़ते हुए 33 रन की पारी खेली. मुंबई की तरफ से मोहित ने 63 रन देकर ४ विकेट और प्रशांत व तनुश ने 1-1 विकेट अर्जित किया. समाचार लिखे जाने तक मुंबई ने 28 ओवर में 3 विकेट पर 155 रन बना लिए थे.
अरमान जाफर 35 रन बनाकर जबकि शम्स मुलानी 21 रन बनाकर नाबद थे. वहीं सूर्यकुमार यादव ने 34 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्का जड़ते हुए 49 रन की पारी खेली.