भारत को मिला दुनिया का सबसे तूफानी बल्लेबाज, खेली 1000 रन की आतिशी पारी, जड़े 288 छक्के-चौके - The Focus Hindi

भारत को मिला दुनिया का सबसे तूफानी बल्लेबाज, खेली 1000 रन की आतिशी पारी, जड़े 288 छक्के-चौके

30 seconds सेकंड में वीडियो अपने आप प्ले हो जाएगी , PLEASE इंतजार करें

टेस्ट मैच में शतक बनाना किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़ी बात होती है लेकिन मुंबई के क्रिकेटर प्रणव धनवाड़े एक पारी में 1000 रन बनाकर इतिहास रच दिया. वह ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर हैं। धनवाड़े ने रिकॉर्ड तोड़ बल्‍लेबाजी करते हुए एक दो दिवसीय मैच के पहले दिन (4 जनवरी) को 652 रन बनाए और फिर दूसरे दिन 1000 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया। प्रणव ने 1009 रन की पारी के लिए 327 गेंदों का सामना किया। उन्‍होंने 129 चौके और 59 छक्‍के लगाए.Image result for धनवाड़े
धनवाड़े ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित एचटी भंडारी इंटर स्‍कूल टूर्नामेंट में केसी गांधी स्‍कूल की ओर से खेलते हुए आर्य गुरुकुल स्‍कूल के खिलाफ यह पारी खेली। उन्‍होंने इंग्‍लैण्‍ड के आर्थर कोलिंस का 117 साल पुराना रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त किया। कोलिंस ने 1899 में जूनियर हाउस मैच में नाबाद 628 रन बनाए थे। धनवाड़े की पारी की बदौलत उनकी टीम 1400 से अधिक रन बनाये है। यह सबसे बड़ा टीम स्‍कोर है।Image result for धनवाड़ेइससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्‍ट्रेलिया की विक्‍टोरिया टीम के नाम था, जिसने 1926 में न्‍यू साउथ वेल्‍स के खिलाफ 1127 रन बनाए थे। धनवाड़े ने अपनी पारी से एक दिन में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का पृथ्‍वी शॉ का रिकॉर्ड तोड़ दिया। धनवाड़े के कोच मोबिन शेख कहते हैं कि इस टूर्नामेंट से पहले मैंने उससे कहा था कि अगर वानखेड़े में खेलना है तो बड़ा स्‍कोर मारना पड़ेगा।Image result for धनवाड़े
अब उसने ऐसा कर दिखाया उम्‍मीद है आगे भी उसका यही फॉर्म जारी रहेगा। धनवाड़े के पिता प्रशांत ऑटोरिक्‍शा चलाते हैं और वे चाहते हैं कि उनका बेटा मुंबई अंडर-16 टीम का हिस्‍सा बने। वे कहते हैं कि मैं चाहता हूं कि मेरा बेटा एक महान क्रिकेटर बने। उसने आज साबित कर दिया कि उसमें टैलेंट हैं। क्रिकेट काफी महंगा खेल है। उसका खर्चा उठाने के लिए मैंने ज्‍यादा मेहनत की।

Advertisement
Advertisement

Leave a Comment