इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक मु’स्लिमों का पाक महीना रमजान के खत्म होने के करीब 70 दिनों बाद बकरीद का त्योहार मनाया जाता है।
मु’स्लिम इस दिन अल्लाह को याद कर नमाज पढ़ते हैं और कु”र्बा’नी देते हैं। बताया जाता है कि सम्पन्न मतलब आर्थिक रूप से मजबूत मु’स’ल’मा’न ही कु”र्बानी देते हैं। इसके बाद जरूरतमंद लोगों में दान किया जाता है। इस खास दिन पर लोग एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद देते हैं।
ईद उल अधा के जश्न दुनिया भर में मनाया जा रहा है. मौके पर भारतीय क्रिकेटर्स ने भी अपने तरीके से ईद की बधाई दी हैं.
Amidst the global health pandemic, may Allah keep you and your family healthy and safe. Wish you and your family a ver happy Eid-al-Adha #mshami11 pic.twitter.com/1p82bmPCS3
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) July 20, 2021
मोहम्मद शमी ने अपने फैंस को ईद बधाई दी है.
Wishing everybody celebrating, a very Happy and Safe Eid. 🙌🏻#PlayBold #WeAreChallengers #EidMubarak #EidAlAdha pic.twitter.com/3aFP1sBo8g
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) July 21, 2021
कोहली समेत RCB के सभी खिलाड़ियों ने ईद की मुबारक बाद कुछ ऐसे दी हैं.